देहरादून: राजधानी देहरादून में मौसम बदलने से झमाझम बारिश और जमकर ओलावृष्टि हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे सेंटर रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसकी शुरुआत देहरादून से हो गई है. मौसम बदलने का असर टिहरी और पौड़ी जिलों में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कहीं-कहीं स्थानों पर हवा की गति 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिलेगी. इसके साथ ही कई स्थानों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की एक्टिविटी में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के निदेशक ने कहा खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की नेचुरल एक्टिविटी से बचने की आवश्यकता है. बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे ना गिरें तो अच्छा रहेगा. तेज हवाओं से पेड़ टूटने का खतरा भी बना रहता है.
-
#WATCH | Heavy rain with strong winds lash Uttarakhand's Dehradun pic.twitter.com/2PPjNOY3nu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Heavy rain with strong winds lash Uttarakhand's Dehradun pic.twitter.com/2PPjNOY3nu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2023#WATCH | Heavy rain with strong winds lash Uttarakhand's Dehradun pic.twitter.com/2PPjNOY3nu
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2023
पढ़ें- पीएम मोदी ने गिनाए उत्तराखंड के विकास के 9 रत्न, बोले- देश-विदेश के पर्यटकों को लुभा रही देवभूमि
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया इस दौरान थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी हानिकारक रह सकती है, इसलिए लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग के टिहरी और पौड़ी जिलों में बदलाव का असर देखने को मिलेगा. बता दें टिहरी जिले में इन दिनों जी 20 की बैठक आयोजित की जा रही है. जिसमें कई देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण इस बैठक पर भी असर पड़ सकता है.
पढ़ें- उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में शुरू हुई G20 की बैठक, एंटी करप्शन को लेकर हो रही चर्चा
देहरादून में मौसम का मिजाज बिगड़ने से तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. बारिश रुकने के बाद सड़क में पानी का जलभराव होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. शहर के कान्वेंट ऑफ़ जीसस मैरी स्कूल के सामने भारी बारिश के चलते सीवर चोक हो गया. जिसकी वजह से कॉन्वेंट रोड से लेकर लैंसडाउन चौक तक सीवर के गंदे पानी के कारण सड़क पर जलभराव हो गया. ऐसे में आने जाने वाले लोगों को सड़क पर चलने में भारी दिक्कतें हुई. भारी बारिश के कारण लैंसडाउन चौक के निकट एक तरफ की सड़क धंस गई. ऐसे में रात को विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. यहीं पर सहस्त्रधारा और रायपुर जाने वाले लोग बस पकड़ते हैं.
बता दें लैंसडाउन चौक व्यस्त चौक माना जाता है. इसी चौक पर उत्तरकाशी और टिहरी से आने वाली विश्वनाथ एक्सप्रेस भी यात्रियों को उतारती है. इसके अलावा तिब्बती बाजार घूमने आने वाले लोगों को भी इसी चौक से गुजरना पड़ता है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के बेतरतीब कामों से और भारी बारिश की वजह से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.