मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में दिनभर छाए कोहरे और हल्की बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मसूरी के पास धनौल्टी में हल्की बर्फबारी होने से मौसम काफी सुहावना हो गया है. धनौल्टी में हुई बर्फबारी और मसूरी में बर्फबारी होने की संभावना को लेकर पर्यटकों ने इस ओर रुख करना शुरू कर दिया है.
यहां पहुंच रहे पर्यटक बर्फबारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. वहीं, लगातार तापमान में हो रही गिरावट से भी लोगों की परेशानियां बढ़ती दिख रही हैं. मसूरी के मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है. जिससे गरीब और मजदूर वर्ग को थोड़ी राहत मिल सके.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
मसूरी-धनौल्टी में बर्फबारी और पर्यटकों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार किया गया है. जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतें न हो. सरकार द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का भी हर हाल में पालन पुलिसकर्मियों द्वारा कराया जा रहा है.