देहरादून: राजधानी में अचानक मौसम का मिजाज बदल चुका है. सुबह तक जहां हल्की गुनगुनी धूप खिली हुई थी, वहीं दोपहर से राजधानी में तेज बारिश शुरू हो चुकी है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि अचानक शुरू हुई बारिश की वजह से राजधानी के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान, आज प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जिलों में हुई बारिश आम जनता की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
ये भी पढ़ें:रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को लगेगा 'झटका', हर साल बढ़ सकता है किराया
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी भी हो सकती है, जिससे प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट देखने को मिलेगी. साथ ही शीतलहर का असर बढ़ जाएगा.