ETV Bharat / state

बड़ी खबर: उत्तराखंड में निकायों के बाद ग्राम और क्षेत्र पंचायतों को भी किया प्रशासक के हवाले, आदेश जारी - UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS

उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायती राज विभाग ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक नियुक्त किए.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS
उत्तराखंड में निकायों के बाद ग्राम और क्षेत्र पंचायतों को भी किया प्रशासक के हवाले (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 8:08 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़ 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में चुनाव की स्थिति न बन पाने पर पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत को भी प्रशासकों के हवाले कर दिया है. इस संबंध में पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि नगर निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त होने के बाद प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था.

जारी किए गए आदेश के मुताबिक, राज्यपाल, उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 ( उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) अधिनियम, 2020) की धारा 130 की उपधारा 6 के अधीन दिए गए शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उत्तराखंड राज्य की सभी गठित ग्राम पंचायतों (हरिद्वार जिले को छोड़कर) का कार्यकाल 27 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में ग्राम पंचायतों के प्रशासक के रूप में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 6 महीने से अनधिक समय के लिए या फिर नई ग्राम पंचायतों के गठन होने तक नियुक्त करने के लिए जिलाधिकारी को अधिकार दिए हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र पंचायतों के लिए उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) को नियुक्त किए जाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS
पंचायती राज विभाग ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक नियुक्त किए. (PHOTO- Panchayati Raj Department)

क्या कहता है पंचायती राज अधिनियम: दरअसल, पंचायती राज अधिनियम में व्यवस्था की गई है कि पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से 15 दिन पहले या फिर बाद में चुनाव कराएं. लेकिन अगर किसी कारणवश चुनाव की स्थिति नहीं बन पा रही है तो अधिकतम 6 महीने तक के लिए प्रशासक बैठाए जा सकते हैं. प्रदेश में वर्तमान स्थिति यह है कि पंचायत के चुनाव की स्थिति नहीं बन पा रही है. क्योंकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पंचायतों में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के लिए जनवरी तक की समय सारिणी निर्धारित की है. जबकि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन एवं निर्धारण किया जा चुका है.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS
हरिद्वार जिला छोड़ पंचायतों में प्रशासक नियुक्त. (PHOTO- Panchayati Raj Department)

जिला पंचायतों के लिए 30 नवंबर को आ सकता है आदेश: हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जबकि जिला पंचायतों का कार्यकाल 1 दिसंबर को समाप्त होगा. जिसके चलते उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश 30 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों का पांच वर्ष का कार्यकाल उनकी पहली बैठक से शुरू होता है. साथ ही हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव अन्य जिलों के साथ नहीं होते हैं. क्योंकि ये सिलसिला राज्य गठन के बाद से ही बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव में तय की गई प्रत्याशियों के खर्च की सीमा, निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट

देहरादूनः उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़ 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है. ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में चुनाव की स्थिति न बन पाने पर पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायत को भी प्रशासकों के हवाले कर दिया है. इस संबंध में पंचायती राज सचिव चंद्रेश यादव ने आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि नगर निकायों का कार्यकाल दिसंबर 2023 में समाप्त होने के बाद प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था.

जारी किए गए आदेश के मुताबिक, राज्यपाल, उत्तराखंड पंचायतीराज अधिनियम, 2016 ( उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) अधिनियम, 2020) की धारा 130 की उपधारा 6 के अधीन दिए गए शक्ति का इस्तेमाल करते हुए उत्तराखंड राज्य की सभी गठित ग्राम पंचायतों (हरिद्वार जिले को छोड़कर) का कार्यकाल 27 नवंबर को समाप्त हो रहा है. ऐसे में ग्राम पंचायतों के प्रशासक के रूप में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) के कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले 6 महीने से अनधिक समय के लिए या फिर नई ग्राम पंचायतों के गठन होने तक नियुक्त करने के लिए जिलाधिकारी को अधिकार दिए हैं. इसी तरह क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जिसके चलते क्षेत्र पंचायतों के लिए उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) को नियुक्त किए जाने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को अधिकृत किया गया है.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS
पंचायती राज विभाग ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों के कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक नियुक्त किए. (PHOTO- Panchayati Raj Department)

क्या कहता है पंचायती राज अधिनियम: दरअसल, पंचायती राज अधिनियम में व्यवस्था की गई है कि पंचायतों के पांच साल का कार्यकाल पूरा होने से 15 दिन पहले या फिर बाद में चुनाव कराएं. लेकिन अगर किसी कारणवश चुनाव की स्थिति नहीं बन पा रही है तो अधिकतम 6 महीने तक के लिए प्रशासक बैठाए जा सकते हैं. प्रदेश में वर्तमान स्थिति यह है कि पंचायत के चुनाव की स्थिति नहीं बन पा रही है. क्योंकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने भी पंचायतों में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के लिए जनवरी तक की समय सारिणी निर्धारित की है. जबकि सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन, परिसीमन और निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन एवं निर्धारण किया जा चुका है.

UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS
हरिद्वार जिला छोड़ पंचायतों में प्रशासक नियुक्त. (PHOTO- Panchayati Raj Department)

जिला पंचायतों के लिए 30 नवंबर को आ सकता है आदेश: हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर और क्षेत्र पंचायतों का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त हो रहा है. जबकि जिला पंचायतों का कार्यकाल 1 दिसंबर को समाप्त होगा. जिसके चलते उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने ग्राम और क्षेत्र पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं. जबकि जिला पंचायतों को प्रशासकों के हवाले किए जाने संबंधित आदेश 30 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं.

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायतों का पांच वर्ष का कार्यकाल उनकी पहली बैठक से शुरू होता है. साथ ही हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव अन्य जिलों के साथ नहीं होते हैं. क्योंकि ये सिलसिला राज्य गठन के बाद से ही बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव में तय की गई प्रत्याशियों के खर्च की सीमा, निर्वाचन आयोग ने जारी की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.