देहरादून: उत्तराखंड के कई महाविद्यालयों में आज छात्र संघ चुनाव 2023 के तहत चुनाव चल रहा है. प्रदेश के 119 राजकीय और 21 अशासकीय महाविद्यालयों में से ज्यादातर कॉलेजों में आज छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. वोटिंग शाम पांच बजे तक होगी. इसके बाद मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. आज ही शपथ ग्रहण भी हो जाएगा.
रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 6 पदों पर 14 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. वहीं चार पदों पर निर्विरोध प्रत्याशियों का जीत तय मानी जा रही है. एबीवीपी व एनएसयूआई के प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखाई दिए. छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
रामनगर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई के ललित कड़ाकोटी व एबीवीपी के हीरा सिंह राणा मैदान पर हैं. वहीं सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला चेतन पंत,मनोज नेगी,रोहित रावत के बीच में है. इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए भास्कर सत्यवली व शिवांग रस्तोगी, उपाध्यक्ष छात्रा के लिए दीक्षा बेलवाल व नीलम,कोषाध्यक्ष के लिए नैतिक करगेती,रोहित कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि में केवल सिंह व पीयूष जोशी मैदान में हैं.
पढ़ें-हरिद्वार में एसएमजेएन पीजी कॉलेज के छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग
वहीं, महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी एसएस मौर्य ने बताया कि इस बार कॉलेज में 6 पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में 1413 छात्र व 2663 छात्राएं मतदान करेंगी. इस प्रकार कुल 3676 छात्र छात्राएं मतदान करेंगें. वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को किराए पर वाहन कर कॉलेज तक लेकर आ रहे हैं. वहीं प्रशासन ने रामनगर-लखनपुर चौराहे से रूट डायवर्ट किया है. वहीं वाहनों को नए बाईपास पुल से होकर हल्द्वानी या आसपास के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा है.
ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय में चल रहा मतदान: 3150 मतदाता वाले ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय में 1950 छात्राएं हैं जबकि 1200 छात्र हैं. अभी तक 30% से ज्यादा छात्र प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटियों में बंद कर चुके हैं. दोपहर 2 के बाद मत पेटियों को खोलकर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला सुनाया जाएगा. चुनाव अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मतदान करने के लिए महाविद्यालय में 10 बूथ बनाए गए हैं. शांति व्यवस्था के साथ चुनाव संपन्न कराया जा रहा है. अध्यक्ष पद पर तीन, उपाध्यक्ष पद पर तीन, सचिव और सह सचिव पद पर दो-दो, कोषाध्यक्ष और महाविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर तीन-तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में हैं. दोपहर 1 बजे के बाद किसी भी मतदाता को कॉलेज में प्रवेश नहीं मिलेगा.
मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्र संघ चुनाव: यहां 5 पदों के लिए14 प्रत्याशी मैदान में हैं, नके भाग्य का फैसला एमपीजी कालेज के 798 मतदाता करेंगे. मसूरी एमपीजी कॉलेज में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मसूरी कॉलेज के शिक्षक वेद प्रकाश जोशी ने बताया कि सुबह 9 से मतदान शुरू हो गए हैं जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगा. आज ही 3 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी देर शाम तक सभी पांच पदों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. देर शाम को ही नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारी को शपथ भी दिलाई जाएगी.
एमपीजी कालेज के चुनाव को लेकर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी जीत का दम भर रहे हैं तो वहीं एनएसयूआई भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. वहीं मतदाताओं का कहना है कि वो ऐसे प्रत्याशियों को चुनने जा रहे हैं जो कॉलेज के साथ छात्र हितों की बात करें. कॉलेज में कई चीजों की कमियां है जिसको पूरा करने के लिए छात्र पदाधिकारी का होना जरूरी है.
विकासनगर में निर्विरोध चुनाव: गुलाब सिंह महाविद्यालय चकराता में छात्रसंघ चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया. बता दें कि, गुलाब सिंह महाविद्यालय में कई सालों से छात्र संघ चुनाव में महाविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुनने की परम्परा बनी है. महाविद्यालय संचालन के बाद मात्र एक बार ही यहां चुनाव हुए हैं. उसके बाद छात्रों व अभिभावकों की सहमति से महाविद्यालय मे प्रति वर्ष निर्विरोध सभी पदाधिकारियों की चुनने की परम्परा शुरू हुई है, जो इस साल भी देखने को मिली. महाविद्यालय मे अध्यक्ष पद पर विशाल वर्मा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निकिता राणा सहित अन्य पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया. चुनाव के बाद सभी पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.