मसूरी: उत्तराखंड परिवहन निगम जल्द ही मसूरी-देहरादून मार्ग पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त वोल्वो बस का सफर शुरू करने जा रहा है. जिसका आनंद अब शीघ्र ही पर्यटक और स्थानीय निवासी ले पाएंगे. लंबे समय से मसूरी देहरादून मार्ग पर वोल्वो बस का संचालन की मांग की जा रही थी. जिसकों लेकर आज देहरादून से मसूरी तक वोल्वो बस का सफल ट्रायल किया गया.
उत्तराखंड परिवहन निगम के इंजीनियर कुलश्रेष्ठ सिंह रावत ने बताया कि देहरादून से मसूरी तक वोल्वो बस को कहीं पर भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई. लगभग एक घंटे का सफर तय करने के बाद सफलतापूर्वक वोल्वो बस मसूरी पहुंची. औसतन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वोल्वो बस मसूरी पहुंची. किसी भी मोड़ पर बस को कोई परेशानी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: कितना सुरक्षित है देहरादून ISBT, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि लगभग 2 साल पहले भी वोल्वो बस का ट्रायल किया था, लेकिन कई स्थानों पर मार्ग संकरा होने के कारण बस संचालन में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग को कई स्थानों को चिन्हित कर चौड़ीकरण के लिए कहा गया, अब जब चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, तो देहरादून से मसूरी तक वोल्वो बस का सफल परीक्षण किया गया. जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पर्यटन नगरी में देश-विदेश के पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और अब वोल्वो बस के संचालित होने से पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस परीक्षण के बाद शीघ्र ही वोल्वो बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.