डोईवाला: विस्तारा एयरलाइंस 9 नवंबर से अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट दिल्ली-देहरादून के बीच उड़ान भरेगी और सप्ताह के सभी दिन अपनी सेवाएं देगी. विस्तारा कंपनी की यह नई फ्लाइट यूके 617/618 दिल्ली से उड़ान भरकर दोपहर 2:40 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और 3:20 पर दिल्ली के लिए रवाना होगी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस को देहरादून एयरपोर्ट पर उड़ान संचालित करने के लिए अप्रूवल मिल चुका है. जिसके बाद विमानन कंपनी विस्तारा दिल्ली-देहरादून के बीच 9 नवंबर से उड़ान भरेगी और इस फ्लाइट के शुरू होने से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइटों की संख्या 18 हो जाएगी. गौतम ने कहा कि कंपनी फ्लाइट शुरू करने की तारीख में अंतिम समय में कुछ बदलाव भी कर सकती है.
निदेशक डीके गौतम ने बताया कि अगले महीने से नई फ्लाइट से लिए कंपनी की ओर से शेड्यूल आ चुका है. हवाई सेवाओं के विस्तारीकरण से उत्तराखंड में तीर्थाटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि 25 अक्टूबर से सभी एयरलाइंस की उड़ानों के समय में परिवर्तन भी हो गया है.
पढ़ें- हरक को कांग्रेस से निमंत्रण पर हरदा नाखुश, प्रीतम ने दिखाई दरियादिली
27 मार्च 2021 तक सभी फ्लाइट के समय में परिवर्तन
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि हवाई पैसेंजरों की सुविधा को देखते हुए एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइट के समय में 25 अक्टूबर से आगामी 27 मार्च तक बदलाव किया गया है. अब प्रतिदिन सभी फ्लाइटे अपने नए समय के अनुसार ही आवाजाही करेंगी.
डीके गौतम के मुताबिक हर साल सर्दी और गर्मियों में विमान कंपनियां हवाई लाइटों के समय में परिवर्तन करती है. इस बार भी 25 अक्टूबर से 27 मार्च तक फ्लाइटों के समय में परिवर्तन किया गया है. वर्तमान में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर इंडिगो स्पाइसजेट एयर इंडिया की कुल 18 फ्लाइट अपनी सेवाएं दे रही हैं.