मसूरीः कुलड़ी क्षेत्र कैमल्स बैक रोड स्थित मसूरी राजकीय सेंट मैरी अस्पताल के पुराने भवन का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया. गनीमत रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन ने मांग की है कि या तो इस भवन को गिरा दिया जाए या मरम्मत करा दी जाए. ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो.
ये भी पढ़ेंः थराली में बहे बुलेट सवार के लिए सर्च अभियान जारी, उफनते गदेरे में ट्रक भी फंसा
मसूरी शहर के राजकीय सेंट मैरी अस्पताल के पुराने भवन का छज्जा अचानक गिर गया. हालांकि छज्जा गिरने का आभास होने पर आस-पास के लोगों ने तत्काल वहां खड़े वाहन हटा दिए. स्थानीय निवासी शिव कुमार ने कहा कि गनीमत रही कि छज्जा गिरने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई. अक्सर बारिश से बचने के लिए लोग यहां पर खड़े होते हैं. अगर कोई खड़ा होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
वहीं सेंट मैरी के निकट दुकान चलाने वाले अख्तर अली ने कहा कि अस्पताल का बाहरी हिस्सा जर्जर हो चुका है. ये कभी भी गिर सकता है. यह तो अच्छा हुआ कि वहां पर कोई खड़ा नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो इस भवन की मरम्मत कराई जाए या फिर तोड़ दिया जाए.