ETV Bharat / state

उत्तराखंड और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ाने के लिए निवेश की संभावनाओं पर चर्चा, हवाई सेवा पर जोर

उत्तराखंड और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और नेपाल के बुद्धा एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच निवेश की संभावनाओं पर विस्तार चर्चा की गई. जिससे नेपाल और उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई ऊंचाई तक ले जाया सके. इसके अलावा उत्तराखंड और नेपाल के बीच हवाई सेवा भी शुरू होने की संभावना है.

Uttarakhand Tourism Development Board and Buddha Airlines Nepal
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:56 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वेबिनार के माध्यम से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर और अपर निदेशक पूनम चंद ने नेपाल के बुद्धा एयरलाइंस के अधिकारियों को निवेश की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत उत्तरी राज्यों में से एक है. जो अपने शानदार प्राकृतिक परिदृश्य से सभी को मंत्रमुग्ध करता है. पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है. इससे लाखों लोगों की आजीविका और रोजगार जुड़ा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के नाते हम हवाई सेवा के महत्व को समझते हैं.

उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होने वाली हवाई सेवा दोनों देशों के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बुद्धा एयरलाइंस (Buddha Airlines Nepal) के अधिकारियों से पहले ही बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न थीम आधारित सर्किट जैसे आध्यात्मिक, धार्मिक सर्किट, साहसिक सर्किट, संस्कृति, विरासत, ग्रामीण पर्यटन सर्किट को विकसित किया जा रहा है.

उत्तराखंड में ट्रेकिंग (trekking in Uttarakhand) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. हाल ही में विभाग की ओर से पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक और बागची बुग्याल के लिए दल को रवाना किया गया. इसके अलावा केंद्र सरकार समर्थित स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखंड को इको टूरिज्म (eco tourism in Uttarakhand) के रूप में नई पहचान मिली है. उत्तराखंड सिंगल पॉइंट क्लीयरेंस, सब्सिडी और निवेश के लिए प्रोत्साहन, सस्ती बिजली, स्वच्छ पानी का एक अपराजेय संयोजन प्रदान करता है.
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून

वहीं, यूटीडीबी की अपर निदेशक पूनम चंद ने कहा कि राज्य की ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग 2015 में 23वीं रैंक से बढ़कर 2020 में 11वीं रैंक हो गई है. पर्यटन विभाग के पास निवेशकों को हर स्तर पर शुरू से अंत तक सुविधा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक समर्पित निवेश प्रोत्साहन टीम भी है. पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बेहतर और आसान बनाने के लिए विभाग की ओर से नई पर्यटन नीति को लागू किया गया है.

यह नीति पर्यटन को उद्योग का दर्जा देती है, जिससे निवेशकों को कई प्रोत्साहन मिलते हैं. इसके अलावा पर्यटन विभाग अब अपनी पर्यटन नीति को संशोधित करने पर भी विचार कर रहा है. इसका उद्देश्य गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आदि जैसे प्रमुख राज्यों के साथ अपने प्रोत्साहनों को लाना है. यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य की नीति निवेशकों के लिए आकर्षक बनी रहे और बेहतर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें.

वहीं, वर्चुअल बैठक के दौरान नेपाल के एयर लाइन सदस्य योगराज ने उत्तराखंड और नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं निवेश करने के लिए अपने सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही यूटीडीबी को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जिससे नेपाल और उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई ऊंचाई तक ले जाया सके.

देहरादूनः उत्तराखंड और नेपाल के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. वेबिनार के माध्यम से उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर और अपर निदेशक पूनम चंद ने नेपाल के बुद्धा एयरलाइंस के अधिकारियों को निवेश की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी दी. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच हवाई सेवा शुरू होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

यूटीडीबी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर ने कहा कि हिमालय की गोद में बसा उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत उत्तरी राज्यों में से एक है. जो अपने शानदार प्राकृतिक परिदृश्य से सभी को मंत्रमुग्ध करता है. पर्यटन उत्तराखंड की आर्थिकी का मुख्य स्रोत है. इससे लाखों लोगों की आजीविका और रोजगार जुड़ा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के नाते हम हवाई सेवा के महत्व को समझते हैं.

उत्तराखंड और नेपाल के बीच शुरू होने वाली हवाई सेवा दोनों देशों के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगी. इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बुद्धा एयरलाइंस (Buddha Airlines Nepal) के अधिकारियों से पहले ही बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न थीम आधारित सर्किट जैसे आध्यात्मिक, धार्मिक सर्किट, साहसिक सर्किट, संस्कृति, विरासत, ग्रामीण पर्यटन सर्किट को विकसित किया जा रहा है.

उत्तराखंड में ट्रेकिंग (trekking in Uttarakhand) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. हाल ही में विभाग की ओर से पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक और बागची बुग्याल के लिए दल को रवाना किया गया. इसके अलावा केंद्र सरकार समर्थित स्वदेश दर्शन योजना के तहत उत्तराखंड को इको टूरिज्म (eco tourism in Uttarakhand) के रूप में नई पहचान मिली है. उत्तराखंड सिंगल पॉइंट क्लीयरेंस, सब्सिडी और निवेश के लिए प्रोत्साहन, सस्ती बिजली, स्वच्छ पानी का एक अपराजेय संयोजन प्रदान करता है.
ये भी पढ़ेंः प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून

वहीं, यूटीडीबी की अपर निदेशक पूनम चंद ने कहा कि राज्य की ईज ऑफ डूइंग रैंकिंग 2015 में 23वीं रैंक से बढ़कर 2020 में 11वीं रैंक हो गई है. पर्यटन विभाग के पास निवेशकों को हर स्तर पर शुरू से अंत तक सुविधा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक समर्पित निवेश प्रोत्साहन टीम भी है. पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बेहतर और आसान बनाने के लिए विभाग की ओर से नई पर्यटन नीति को लागू किया गया है.

यह नीति पर्यटन को उद्योग का दर्जा देती है, जिससे निवेशकों को कई प्रोत्साहन मिलते हैं. इसके अलावा पर्यटन विभाग अब अपनी पर्यटन नीति को संशोधित करने पर भी विचार कर रहा है. इसका उद्देश्य गुजरात, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आदि जैसे प्रमुख राज्यों के साथ अपने प्रोत्साहनों को लाना है. यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य की नीति निवेशकों के लिए आकर्षक बनी रहे और बेहतर रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें.

वहीं, वर्चुअल बैठक के दौरान नेपाल के एयर लाइन सदस्य योगराज ने उत्तराखंड और नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं निवेश करने के लिए अपने सुझाव भी दिए. उन्होंने कहा कि वो जल्द ही यूटीडीबी को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे. जिससे नेपाल और उत्तराखंड के पर्यटन को एक नई ऊंचाई तक ले जाया सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.