ऋषिकेश: ऐसा कहा जाता है कि किसी भी क्षेत्र के विकास का अंदाजा वहां की सड़कों से लगाया जा सकता है, लेकिन जहां ग्रामीण पिछले पांच साल से सड़क का इंतजार कर रहे हो वहां के विकास के बारे में आप क्या कहेंगे? ऋषिकेश विधानसभा में विकास के सभी दावे झूठे साबित हो रहे हैं. यहां एक किमी की सड़क पिछले पांच सालों से फाइलों में अटकी हुई है. ऐसे में अब ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्रामसभा ठाकुरपुर, श्यामपुर और खदरी को जोड़ने वाली एक सड़क जिसका निर्माण पिछले पांच सालों से फाइलों में ही अटका हुआ है. इस एक किमी लंबी सड़क के लिए ग्रामीण कई सालों से मांग कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
तीनों गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, जिनमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों ने सड़क के लिए जब ज्यादा हो होल्ला किया तो संबंधित विभाग ने यहां आरबीएम डलवा दिया, जिससे ग्रामीणों की परेशानी कम होने की बजाय और बढ़ गई.
श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा नेपाली फार्म से लेकर खदरी गंगा घाट तक एक सड़क प्रस्तावित है. लेकिन तीन वर्षों से सड़क निर्माण सिर्फ फाइलों तक ही सिमटा हुआ है. वहीं, इस सड़क के बनने से तीन ग्राम सभाओं के लगभग 6 हजार से अधिक परिवारों को फायदा होगा.