देहरादून: राजधानी के अनारवाला में शराब की दुकान है, जिसका जोहड़ी गांव के लोग पिछले साल से विरोध कर रहे हैं. जिसे लेकर शुक्रवार को जोहड़ी गांव के लोग समाजसेवी मनीष गोनियाल के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सीडीओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं, समाजसेवी मनीष गौनियाल ने बताया कि ज्ञापन देने के बाद भी यदि शासन-प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो वो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगें. साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर शराब की दुकान है, वहां से 100 मीटर की दूरी पर मंदिर है और पास में ही स्कूल है, जिस कारण आसपास के गांव वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अनारवाला चौक पर पिछले साल शराब की दुकान खोली गई थी, जिसके विरोध में ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन मसूरी विधायक गणेश जोशी के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म कर दिया गया था. लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद भी आज तक शराब की दुकान नहीं हटी है.
ये भी पढ़ेंः महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ यूकेडी का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
समाज सेवी मनीष गुनियाल ने क्षेत्रीय विधायक पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार क्षेत्रीय विधायक से भी शराब की दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन क्षेत्रीय विधायक ध्यान नहीं देते हैं. साथ ही आज ग्रामीण वासियों ने शराब की दुकान हटाने के लिए सीडीओ को ज्ञापन सौंपा है. अगर शराब की दुकान नहीं हटती है, तो हम उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.