ऋषिकेश: श्यामपुर क्षेत्र में लगाए जा रहे एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आये हैं. वहीं, इस मामले की शिकायत लोगों पुलिस से भी की. बावजूद इसके मोबाइल टावर लगाए जाने का कार्य बदस्तूर जारी है. ऐसे में लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि एमडीडीए ने टावर निर्माण पर रोक लगाई हुई है. बावजूद इसके क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने का कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-अठखेलियां करती लहरें मिटा देती हैं थकान, सरोवर नगरी को ये चीजें बनाती हैं बेहद खास
शिकायतकर्ता अरुण कर्णवाल का कहना है कि एमडीडीए और पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी टावर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसे देखकर लगता है कि टावर कंपनी को प्रशासन का भय नहीं है. इसके बाद अगर क्षेत्र में टावर लगाने का कार्य जारी रहा तो वह इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे. जबकि, स्थानीय ग्रामीणों ने इस मामले में श्यामपुर चौकी का घेराव भी किया था.
लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस से भी इस टावर को रुकवाने के लिए लिखित शिकायत की गई, लेकिन पुलिस सिर्फ खानापूर्ति ही करती नजर आई. पुलिस के सिपाही कार्य को रुकवाने जाते हैं और जैसे ही वे वहां से हटते हैं कार्य फिर शुरू कर दिया जाता है. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होना लाजमी है.