डोईवालाः देहरादून के माजरी ग्रांट के शेरगढ़ बालकुंवारी गांव में पीएम आवास योजना के तहत चयनित हुए 40 परिवार को गांव से बाहर भेजा जा रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने डोईवाला ब्लॉक कार्यालय में धरना दिया. ग्रामीणों ने किसी भी हाल में गांव नहीं छोड़ने की चेतावनी दी है साथ ही कुछ लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का कहना है कि योजना के तहत उनके पैतृक गांव में सर्वे किया गया है जिसके बाद उनके खाते में 15 नवंबर 2021 के आस-पास योजना की पहली किश्त के रूप से 60 हजार रुपये भी डाले गए. जबकि ग्राम प्रधान अनिल पाल का कहना है कि माजरी ग्रांट में इन 40 परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत जो जगह चयनित की गई है, वह दूसरी जगह है. योजना के तहत लाभार्थियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग: डडोली डोभा सड़क निर्माण रुकने पर ग्रामीणों का क्रमिक अनशन, चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
वहीं, उप प्रधान रामचंद्र ने कहा कि पीएम आवास योजना के नाम पर राजनीति की जा रही है. जिस स्थान पर ग्रामीण रह रहे हैं, वह उनकी पैत्रिक जमीन है. लगभग 200 लोग गांव में निवास कर रहे हैं.