ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने गांव को सड़क मार्ग से वंचित लगाने का लगाया आरोप - ग्रामीणों की गांव को सड़क तक जोड़ने की मांग

ग्रामीण बीएस चौहान ने बताया कि मार्ग के कटिंग का कार्य चल रहा है, मार्ग लगभग 42 किलोमीटर लंबा है. विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से गांव को मार्ग से जोड़ने को वंचित रखा जा रहा है.

Vikasnagar
गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:28 PM IST

विकासनगर: धारनाधार से जगथान बुरायला मोटर मार्ग स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन कितरोली के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार की मनमानी के चलते कितरौली गांव को सडक मार्ग से वंचित रखा जा रहा है. जिस पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा आपत्ति जताई गई है.

ग्रामीणों ने गांव को सड़क मार्ग से वंचित लगाने का लगाया आरोप.

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन का सबसे ज्यादा नुकसान सड़क कटिंग से हो रहा है. इसके बावजूद भी की ट्रॉली गांव रोड से वंचित हो रहा है. ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से कितरौली गांव को रोड से जोड़ने की मांग की है. जबकि मार्ग से भंगार, कितरौली ,डडवा, बुरायला, जगथान गांवों को मार्ग से जोड़ा जाना है. वहीं चकराता ट्यूनी मोटर मार्ग से साल 2019- 2020 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 26 करोड़ की लागत से धारनाधार से जगथान बुरायला मोटर मार्ग स्वीकृति है.

पढ़ें:चार जून : चीनी सेना ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बरसाई थीं गोलियां

ग्रामीण बीएस चौहान ने बताया कि मार्ग के कटिंग का कार्य चल रहा है, मार्ग लगभग 42 किलोमीटर लंबा है. विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से गांव को मार्ग से जोड़ने को वंचित रखा जा रहा है. जिसका लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई सुंदर सिंह चौहान ने बताया कि मार्ग का प्रथम फेज का निर्माण कार्य चल रहा है. गांव वालों की समस्या को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा.

विकासनगर: धारनाधार से जगथान बुरायला मोटर मार्ग स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया है. वर्तमान में निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन कितरोली के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग व ठेकेदार की मनमानी के चलते कितरौली गांव को सडक मार्ग से वंचित रखा जा रहा है. जिस पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा आपत्ति जताई गई है.

ग्रामीणों ने गांव को सड़क मार्ग से वंचित लगाने का लगाया आरोप.

ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन का सबसे ज्यादा नुकसान सड़क कटिंग से हो रहा है. इसके बावजूद भी की ट्रॉली गांव रोड से वंचित हो रहा है. ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से कितरौली गांव को रोड से जोड़ने की मांग की है. जबकि मार्ग से भंगार, कितरौली ,डडवा, बुरायला, जगथान गांवों को मार्ग से जोड़ा जाना है. वहीं चकराता ट्यूनी मोटर मार्ग से साल 2019- 2020 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 26 करोड़ की लागत से धारनाधार से जगथान बुरायला मोटर मार्ग स्वीकृति है.

पढ़ें:चार जून : चीनी सेना ने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर बरसाई थीं गोलियां

ग्रामीण बीएस चौहान ने बताया कि मार्ग के कटिंग का कार्य चल रहा है, मार्ग लगभग 42 किलोमीटर लंबा है. विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत से गांव को मार्ग से जोड़ने को वंचित रखा जा रहा है. जिसका लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई सुंदर सिंह चौहान ने बताया कि मार्ग का प्रथम फेज का निर्माण कार्य चल रहा है. गांव वालों की समस्या को देखते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.