विकासनगर: कोतवाली (Vikasnagar Kotwali Police) क्षेत्र से पिछले डेढ़ साल से गायब एक नाबालिग किशोरी को पुलिस ने ढूंढ लिया है. किशोरी ने दो महिलाओं समेत दो अन्य आरोपियों पर उसे जबरन अपने साथ ले जाने और 1 साल तक बंधक बनाकर रखने के बाद, 20 हजार रुपए में दो अन्य व्यक्तियों को बेचकर उसकी जबरदस्ती शादी कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में दो दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 2 लोग फरार हैं.
कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी की शिकायत बीते 10 अक्टूबर 2020 में विकासनगर कोतवाली में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने किशोरी को रविवार को ढूंढ लिया, साथ ही भीमावाला निवासी सुकरमपाल उर्फ लीलू और उसकी पत्नी शशि, भीमावाला निवासी सुनील उसकी पत्नी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया है. किशोरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी उसे अपने साथ सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र स्थित ग्राम कम्हेडा स्थित एक महिला सविता के घर ले गए.
पढ़ें-माता-पिता के खिलाफ तहरीर देने कोतवाली पहुंचा नाबालिग, जानिए पूरा मामला
यहां उन्होंने 1 साल तक उसे बंधक रखा. इसके पश्चात आरोपी ने उसे संदीप के हाथों 20 हजार में बेच कर उसकी जबरन शादी करा दी. बताया कि उसके कथित पति ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. कोतवाली प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि किशोरी के आरोपों के आधार पर पकड़े गए और फरार आरोपियों के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने दुष्कर्म करने व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि एक युवक व एक महिला फरार हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.