विकासनगर: बुलाकी वाला की रहने वाली तबस्सुम ने अपने शौहर शाह जलाल शेख के खिलाफ 24 फरवरी को थाने में तहरीर दी. तबस्सुम ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक देने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि शौहर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता है.
पीड़ित तबस्सुम ने बताया कि शौहर उसके साथ साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करता है. वहीं, दहेज नहीं मिलने पर तबस्सुम को तीन तलाक दे दिया. इस संबंध में विकासनगर कोतवाली में संबंधित धाराओं एवं मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.
एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में नामजद अभियुक्त शाह जलाल शेख को शंकरपुर थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. वहीं, अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त शाह जलाल शेख पुत्र अहमद निवासी बीएमएस कॉलेज शंकरपुर थाना सहसपुर का रहने वाला है. जो मसदमा माधो ग्राम थाना साहिबगंज, जिला कोट बिहार, पश्चिम बंगाल का मूल निवासी है.
वांछित पशु चोर गिरफ्तार
वहीं, विकासनगर की सेलाकुई पुलिस ने एक वांछित पशु चोर को गिरफ्तार किया है. थाना अध्यक्ष ने क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है. वहीं, टीम को वांछित पशु चोरों की गिरफ्तार करने के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया. उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पांवटा रोड स्थित आम के बगीचे से एक वांछित अभियुक्त पशु चोर को गिरफ्तार किया है.
उप निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि राकिब (27 वर्ष) पुत्र मोहम्मद नासिर निवासी कस्बा बेहट, थाना बेहट जिला सहारनपुर निवासी अभियुक्त के खिलाफ सेलाकुई थाने में पशु चोरी का मामला दर्ज है. मामले में सहसपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, किराएदार का सत्यापन ना करने पर मकान मालिक आमिर निवासी जमनपुर का चालान भी पुलिस एक्ट में किया गया है.