देहरादून: ऊर्जा विभाग के लाख दावों के बावजूद प्रदेश में बिजली चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने बिजली चोरी पर रोक लगाने और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विजिलेंस थाना खोलने का निर्णय लिया है. शुरुआती दौर में हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में विजिलेंस थाने खोले जाएंगे.
साल 2018 के बिजली चोरी मामलों पर गौर करें तो प्रदेश में हर माह 200 से 250 बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सबसे अधिक मामले हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में दर्ज हुए हैं. यही कारण है कि सरकार ने फिलहाल इन दो जिलों में विजिलेंस थाने खोलने का निर्णय लिया है.
पढ़ें- अंतरराज्यीय ATM ठग गिरोह का पर्दाफाश, मदद के बहाने देते थे धोखा
वहीं यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा का कहना है कि हरिद्वार और उधमसिंह नगर प्रदेश के दो ऐसे जिले हैं, जहां बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले सामने आते हैं. ऐसे में इन दोनों ही जिलों में विजिलेंस थाने खोले जाने के बाद बिजली चोरी मामलों में FIR दर्ज करने में सहूलियत होगी. जिसके बाद दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी की जा सकेगी.