ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक विवि में हुई गड़बड़ियों की विजिलेंस जांच तेज, FIR के बाद कई बड़ों के फंसने की आशंका - भ्रष्टाचारियों की पोल खुल सकती है

अपनी गड़बड़ियों को लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में फिर बड़ा धमाका हो सकता है. यहां हुई गड़बड़ियों की जांच विजिलेंस कर रही है. अज्ञात के नाम से मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. जांच आगे बढ़ने पर कई भ्रष्टाचारियों की पोल खुल सकती है.

Ayurvedic University intensified
आयुर्वेदिक विवि
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:44 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 11:06 AM IST

आयुर्वेदिक विवि में हुई गड़बड़ियों की विजिलेंस जांच तेज

देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों को लेकर हुई विजिलेंस जांच अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है. इस मामले में विजिलेंस न केवल विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की फाइलें खंगाल रही है, बल्कि यहां हुए कंस्ट्रक्शन और इसमें हुई अनियमितताओं पर भी जांच तेज कर चुकी है. बड़ी बात यह है कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कुछ बड़े अधिकारियों के कानूनी शिकंजे में फंसने की संभावना है.

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय वैसे तो हमेशा से ही विवादों में रहा है. यहां होने वाली तमाम नियुक्तियों से लेकर विभिन्न खरीद और कंस्ट्रक्शन पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. लेकिन इस बार सरकार ने मामले पर विजिलेंस जांच के आदेश कर अपनी सख्ती को जाहिर कर दिया है. स्थिति यह है कि विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों को लेकर न केवल विजिलेंस अब तक तमाम फाइलों को खंगाल चुकी है, बल्कि प्राथमिक जांच को भी पूरा कर चुकी है. बड़ी बात यह भी है कि विजिलेंस ने गड़बड़ियों के सामने आने के बाद मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. हालांकि यह मुकदमा अभी अज्ञात में दर्ज हुआ है, लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ गड़बड़ियों पर नामजद मुकदमे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: HC ने आयुर्वेदिक विवि के निलंबित कुलसचिव पर लगाया 20 हजार का जुर्माना

जानकार बताते हैं कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में करीब 4 करोड़ के निर्माण कार्य हुए हैं. इनमें विजिलेंस को कुछ अनियमितताएं मिली हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय में मनाए गए कॉरपस फंड को तोड़कर भी कुछ निर्माण किए गए. यही नहीं यहां हुई कुछ नियुक्तियों पर भी नियमों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आई है. जाहिर है कि तमाम पहलुओं पर विजिलेंस की टीम जांच में जुटी हुई है. मुकदमा होने के बाद अब इन सभी विषयों पर अपने अधिकार का गलत उपयोग करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है.

आयुर्वेदिक विवि में हुई गड़बड़ियों की विजिलेंस जांच तेज

देहरादून: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों को लेकर हुई विजिलेंस जांच अब तेजी से आगे बढ़ने लगी है. इस मामले में विजिलेंस न केवल विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों की फाइलें खंगाल रही है, बल्कि यहां हुए कंस्ट्रक्शन और इसमें हुई अनियमितताओं पर भी जांच तेज कर चुकी है. बड़ी बात यह है कि जल्द ही विश्वविद्यालय के कुछ बड़े अधिकारियों के कानूनी शिकंजे में फंसने की संभावना है.

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय वैसे तो हमेशा से ही विवादों में रहा है. यहां होने वाली तमाम नियुक्तियों से लेकर विभिन्न खरीद और कंस्ट्रक्शन पर भी सवाल खड़े होते रहे हैं. लेकिन इस बार सरकार ने मामले पर विजिलेंस जांच के आदेश कर अपनी सख्ती को जाहिर कर दिया है. स्थिति यह है कि विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों को लेकर न केवल विजिलेंस अब तक तमाम फाइलों को खंगाल चुकी है, बल्कि प्राथमिक जांच को भी पूरा कर चुकी है. बड़ी बात यह भी है कि विजिलेंस ने गड़बड़ियों के सामने आने के बाद मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. हालांकि यह मुकदमा अभी अज्ञात में दर्ज हुआ है, लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ गड़बड़ियों पर नामजद मुकदमे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: HC ने आयुर्वेदिक विवि के निलंबित कुलसचिव पर लगाया 20 हजार का जुर्माना

जानकार बताते हैं कि आयुर्वेद विश्वविद्यालय में करीब 4 करोड़ के निर्माण कार्य हुए हैं. इनमें विजिलेंस को कुछ अनियमितताएं मिली हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय में मनाए गए कॉरपस फंड को तोड़कर भी कुछ निर्माण किए गए. यही नहीं यहां हुई कुछ नियुक्तियों पर भी नियमों का पालन नहीं किए जाने की बात सामने आई है. जाहिर है कि तमाम पहलुओं पर विजिलेंस की टीम जांच में जुटी हुई है. मुकदमा होने के बाद अब इन सभी विषयों पर अपने अधिकार का गलत उपयोग करने वाले अधिकारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है.

Last Updated : Apr 27, 2023, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.