ETV Bharat / state

Ankita Bhandari हत्याकांड: आरोपी पुलकित की एक और गैरकानूनी हरकत, बिना डर हवा में उड़ता आया नजर - pulkit arya doing illegal paragliding

अंकिता हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी पुलकित आर्य (Ankita murder accused Pulkit Arya) से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve Area) का है, जहां पर गैर कानूनी तरीके से पुलकित आर्य अपने कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग (Pulkit Paragliding) करते हुए नजर आ रहा है. वहीं मामले के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर ने जांच कराने की बात कही है.

pulkit arya
अंकिता हत्याकांड आरोपी पुलकित आर्य
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 4:19 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में रोज आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अंकिता हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी पुलकित आर्य (Ankita murder accused Pulkit Arya) से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve Area) का है, जहां पर गैर कानूनी तरीके से पुलकित आर्य अपने कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग (Pulkit Paragliding) करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलकित पैराग्लाइडिंग कर रहा है.

बिना अनुमति के पैराग्लाइडिंग: अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder) का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का आया है. यह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है यहां पर किसी भी तरह की एक्टिविटी बिना पार्क प्रशासन की अनुमति के नहीं की जा सकती है. इसके बावजूद अंकिता मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ कुछ मेहमानों संग पार्क क्षेत्र में एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह एक्टिविटी इस कदर की है कि इससे जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है. पुलकित बाकायदा पैराग्लाइडिंग करता हुआ हवा में उड़ता दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

अधिकारियों को नहीं लगी भनक: इस वीडियो के बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि यह वीडियो बीन नदी से चीला की ओर जाने वाली सड़क के बाईं तरफ खाली मैदान का है. जहां से यह पैराग्लाइडिंग पुलकित आर्य के द्वारा की गयी थी. यह वीडियो बरसात से पहले जून माह 2022 का बताया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा पाठ क्षेत्र के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, जिसके बाद मौके पर पार्क कर्मचारी पहुंचे थे जिसके बाद पैराग्लाइडिंग बंद की गयी थी.

नेशनल पार्क में पैराग्लाइडिंग करते थे अंकिता के तीनों आरोपी.

भनक लगते ही समेटा सामान: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हो रही पैराग्लाइडिंग की वीडियो सामने आने के बाद जब इस बारे में गौरी रेंज के वन दारोगा से बात की गई तो उनके द्वारा इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि पुलकित पार्क क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग कर रहा था. लेकिन जब तक हम मौके पर पहुंचे तो वह पैराग्लाइडिंग बंद कर चुका था. हमने उस दौरान हिदायत दी थी कि क्षेत्र में किसी भी तरह की एक्टिविटीज नहीं की जा सकती, जिसके बाद वह अपना सारा सामान लेकर वहां से चला गया था.

उठ रहे कई सवाल: ये वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठता है कि यह ग्लाइडर आखिर किसका था और किसने इसका लाइसेंस लिया था. क्योंकि, यह मोटर वाला ग्लाइडर था और यह किसी प्रोफेशनल पैराग्लाइडर का ही हो सकता है, पुलकित का नहीं. अगर यह अवैध तरीक से उड़ाया गया तो इस पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई. राजाजी टाइगर रिजर्व का मामला होने के चलते यहां पार्क प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई है. आखिर कौन अधिकारी इसके लिए दोषी है? यह सभी सवाल भी उलझे हुए हैं. क्योंकि, अगर पैराग्लाइलिंग करनी होती है तो जिला प्रशासन से इसके लिए परमिशन लेनी होती है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में अफवाहें फैलाने वालों पर पौड़ी की पुलिस करेगी कार्रवाई

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: इस मामले में राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर (Director of Rajaji Tiger Reserve) साकेत बडोला ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित हैं. अगर कोई भी व्यक्ति पार्क क्षेत्र में गतिविधि करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा पुलकित के द्वारा पैराग्लाइडिंग की बात संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसको लेकर संबंधित रेंज के अधिकारी को जांच के लिए कहा जाएगा. अगर जांच में अवैध तरीके से किसी भी तरह की एक्टिविटीज पार्क क्षेत्र में पुलकित के द्वारा की गयी होगी तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच चल रही है.

ऋषिकेश: अंकिता मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में रोज आरोपियों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं अंकिता हत्याकांड के बाद से लगातार आरोपी पुलकित आर्य (Ankita murder accused Pulkit Arya) से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Rajaji Tiger Reserve Area) का है, जहां पर गैर कानूनी तरीके से पुलकित आर्य अपने कुछ साथियों के साथ पैराग्लाइडिंग (Pulkit Paragliding) करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रतिबंधित क्षेत्र में पुलकित पैराग्लाइडिंग कर रहा है.

बिना अनुमति के पैराग्लाइडिंग: अंकिता हत्याकांड (ankita bhandari murder) का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामला राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र का आया है. यह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है यहां पर किसी भी तरह की एक्टिविटी बिना पार्क प्रशासन की अनुमति के नहीं की जा सकती है. इसके बावजूद अंकिता मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ कुछ मेहमानों संग पार्क क्षेत्र में एक्टिविटी करते हुए नजर आ रहा है. इतना ही नहीं यह एक्टिविटी इस कदर की है कि इससे जंगली जानवरों को भी नुकसान पहुंच सकता है. पुलकित बाकायदा पैराग्लाइडिंग करता हुआ हवा में उड़ता दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- अंकिता भंडारी हत्याकांड: पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजे गए

अधिकारियों को नहीं लगी भनक: इस वीडियो के बारे में जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो लोगों के द्वारा जानकारी दी गई कि यह वीडियो बीन नदी से चीला की ओर जाने वाली सड़क के बाईं तरफ खाली मैदान का है. जहां से यह पैराग्लाइडिंग पुलकित आर्य के द्वारा की गयी थी. यह वीडियो बरसात से पहले जून माह 2022 का बताया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर उनके द्वारा पाठ क्षेत्र के अधिकारियों से शिकायत की गई थी, जिसके बाद मौके पर पार्क कर्मचारी पहुंचे थे जिसके बाद पैराग्लाइडिंग बंद की गयी थी.

नेशनल पार्क में पैराग्लाइडिंग करते थे अंकिता के तीनों आरोपी.

भनक लगते ही समेटा सामान: राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हो रही पैराग्लाइडिंग की वीडियो सामने आने के बाद जब इस बारे में गौरी रेंज के वन दारोगा से बात की गई तो उनके द्वारा इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि पुलकित पार्क क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग कर रहा था. लेकिन जब तक हम मौके पर पहुंचे तो वह पैराग्लाइडिंग बंद कर चुका था. हमने उस दौरान हिदायत दी थी कि क्षेत्र में किसी भी तरह की एक्टिविटीज नहीं की जा सकती, जिसके बाद वह अपना सारा सामान लेकर वहां से चला गया था.

उठ रहे कई सवाल: ये वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठता है कि यह ग्लाइडर आखिर किसका था और किसने इसका लाइसेंस लिया था. क्योंकि, यह मोटर वाला ग्लाइडर था और यह किसी प्रोफेशनल पैराग्लाइडर का ही हो सकता है, पुलकित का नहीं. अगर यह अवैध तरीक से उड़ाया गया तो इस पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं की गई. राजाजी टाइगर रिजर्व का मामला होने के चलते यहां पार्क प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती गई है. आखिर कौन अधिकारी इसके लिए दोषी है? यह सभी सवाल भी उलझे हुए हैं. क्योंकि, अगर पैराग्लाइलिंग करनी होती है तो जिला प्रशासन से इसके लिए परमिशन लेनी होती है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड में अफवाहें फैलाने वालों पर पौड़ी की पुलिस करेगी कार्रवाई

जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार: इस मामले में राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर (Director of Rajaji Tiger Reserve) साकेत बडोला ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि प्रतिबंधित हैं. अगर कोई भी व्यक्ति पार्क क्षेत्र में गतिविधि करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा पुलकित के द्वारा पैराग्लाइडिंग की बात संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसको लेकर संबंधित रेंज के अधिकारी को जांच के लिए कहा जाएगा. अगर जांच में अवैध तरीके से किसी भी तरह की एक्टिविटीज पार्क क्षेत्र में पुलकित के द्वारा की गयी होगी तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य: पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार 23 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था. कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.

कौन थी अंकिता: अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के पट्टी नादलस्यूं में श्रीकोट गांव की रहने वाली थी. वो बीजेपी नेता और पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. 19 साल की अंकिता 19 सितंबर से लापता थी. उसके पिता ने 19 सितंबर को राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा दर्ज कराया था.

हत्या के मुख्य आरोपी के रिजॉर्ट पर रात में चला बुलडोजर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर पहली बार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्रवाई की है. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच चल रही है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.