ETV Bharat / state

डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला, जांच के आदेश - Dial 112 control room

डायल 112 में तैनात महिला सिपाहियों की रील्स(Reels of lady policeman posted in Dial 112) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल(Reels of lady policeman viral on social media) हो रही है. ये वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में डायल 112 में फोन बजते हुए सुनाई दे रहे हैं, मगर ये महिला पुलिसकर्मी तब भी रील्स बनाने में व्यस्त थीं.

Etv Bharat
कॉल्स छोड़ रील्स बनाती रही महिला पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:35 PM IST

देहरादून: दीपावली की रात जब हादसे होने का सबसे अधिक संभावना बनी रहती है, तब पुलिस विभाग के सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले डायल 112 में तैनात कुछ महिला सिपाही कंट्रोल रूम की ड्यूटी छोड़कर रील्स (Reels of lady policeman posted in Dial 112) बनाने में व्यस्त थी. डायल 112 में तैनात ये महिला पुलिसकर्मी फिल्मी गीतों पर डांस करने और वीडियो बनाने में मशगूल थीं. इससे भी गंभीर यह है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन घनघनाते रहे, लेकिन किसी भी सिपाही ने फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है.

कोई भी दुर्घटना होने पर मदद के लिए नागरिक सबसे पहले डायल 112 पर फोन करते हैं. यहीं से आवश्यकता के अनुसार संबंधित विभाग को सूचना देकर नागरिक की सहायता के लिए भेजा जाता है, लेकिन जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, उससे डायल 112 के स्टाफ पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में 8 से 10 महिला सिपाही ड्यूटी के दौरान फिल्मी गीतों पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन बज रहे हैं, लेकिन महिला सिपाही डांस में मशगूल हैं. यह वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है.

डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला.

पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस को लगा रील्स का रोग, पब्लिसिटी पाने के लिए हो रहा वर्दी, सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल

इस पूरे मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. यह जांच एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाने को सौंपी गई है. एसपी क्राइम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, वह सारी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी.

डायल 112 में बिना ड्रेस के हो रही ड्यूटी: डायल 112 के कंट्रोल रूम में अधिकतर महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है.आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. पुलिस विभाग के नियम के अनुसार डायल 112 में किसी भी स्टाफ को बिना वर्दी के ड्यूटी करने पर रोक है, लेकिन स्टाफ समस्या का हवाला देकर या त्योहारों पर अनुमति लेकर बिना ड्रेस ड्यूटी पर आते हैं. इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय भी सख्त हो गया है. अब पुलिस मुख्यालय में पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं-बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

रील्स बनाने का ये नहीं पहला मामला: उत्तराखंड में यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस के कर्मचारी रील्स बनाने में लगे हैं. इन दिनों पुलिसकर्मियों को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का चस्का लगा हुआ है. फॉलोवर्स बढ़ाने की चाह में यह शौक इतना बढ़ गया कि सिपाही से लेकर दारोगा तक रील्स बनाने के लिए वर्दी, सरकारी वाहन और ऑफिस का सहारा लेते हैं. पिछले दिनों भी पुलिस कर्मियों द्वारा रील्स बनाने का मामला सामने आया था. जिस पर भी सख्त निर्देश दिए थे.

देहरादून: दीपावली की रात जब हादसे होने का सबसे अधिक संभावना बनी रहती है, तब पुलिस विभाग के सबसे संवेदनशील समझे जाने वाले डायल 112 में तैनात कुछ महिला सिपाही कंट्रोल रूम की ड्यूटी छोड़कर रील्स (Reels of lady policeman posted in Dial 112) बनाने में व्यस्त थी. डायल 112 में तैनात ये महिला पुलिसकर्मी फिल्मी गीतों पर डांस करने और वीडियो बनाने में मशगूल थीं. इससे भी गंभीर यह है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन घनघनाते रहे, लेकिन किसी भी सिपाही ने फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई. फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच बैठा दी है.

कोई भी दुर्घटना होने पर मदद के लिए नागरिक सबसे पहले डायल 112 पर फोन करते हैं. यहीं से आवश्यकता के अनुसार संबंधित विभाग को सूचना देकर नागरिक की सहायता के लिए भेजा जाता है, लेकिन जो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, उससे डायल 112 के स्टाफ पर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में 8 से 10 महिला सिपाही ड्यूटी के दौरान फिल्मी गीतों पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि इस दौरान कंट्रोल रूम में लगातार फोन बज रहे हैं, लेकिन महिला सिपाही डांस में मशगूल हैं. यह वीडियो दीपावली की रात का बताया जा रहा है.

डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला.

पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस को लगा रील्स का रोग, पब्लिसिटी पाने के लिए हो रहा वर्दी, सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल

इस पूरे मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए जांच बैठा दी है. यह जांच एसपी क्राइम विशाखा अशोक भदाने को सौंपी गई है. एसपी क्राइम का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, वह सारी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी.

डायल 112 में बिना ड्रेस के हो रही ड्यूटी: डायल 112 के कंट्रोल रूम में अधिकतर महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है.आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है. पुलिस विभाग के नियम के अनुसार डायल 112 में किसी भी स्टाफ को बिना वर्दी के ड्यूटी करने पर रोक है, लेकिन स्टाफ समस्या का हवाला देकर या त्योहारों पर अनुमति लेकर बिना ड्रेस ड्यूटी पर आते हैं. इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय भी सख्त हो गया है. अब पुलिस मुख्यालय में पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है.

पढे़ं-बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर

रील्स बनाने का ये नहीं पहला मामला: उत्तराखंड में यह पहला मामला नहीं है जब पुलिस के कर्मचारी रील्स बनाने में लगे हैं. इन दिनों पुलिसकर्मियों को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का चस्का लगा हुआ है. फॉलोवर्स बढ़ाने की चाह में यह शौक इतना बढ़ गया कि सिपाही से लेकर दारोगा तक रील्स बनाने के लिए वर्दी, सरकारी वाहन और ऑफिस का सहारा लेते हैं. पिछले दिनों भी पुलिस कर्मियों द्वारा रील्स बनाने का मामला सामने आया था. जिस पर भी सख्त निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.