ऋषिकेश: उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत ने रविवार रात को ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली. आज दोपहर को तीन बजे हल्द्वानी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने ऋषिकेश पहुंचकर स्वर्गीय बची सिंह रावत को श्रद्धाजंलि दी. वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर बची सिंह रावत रावत के निधन पर शोक जताया.
पढ़ें- आज पंचतत्व में विलीन होंगे बचदा, अंतिम संस्कार में CM तीरथ होंगे शामिल
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी स्वर्गीय बची सिंह रावत के अंतिम संस्कार में शामिल होने हल्द्वानी जाएंगे. बची सिंह रावत मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले थे.
पढ़ें- राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड
बता दें कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें फेफड़ों में तकलीफ थी. उनका हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. शनिवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें एयर एबुलेंस के जरिए ऋषिकेस एम्स रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान कल देर शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया.