देहरादून: रायपुर पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर वाहन चोर को रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित अर्जुन सिंह निवासी अंबेडकर कॉलोनी ने 16 मार्च को मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित की सूचना के आधार पर थाना रायपुर में अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
पढ़ें- रुद्रपुर पुलिस ने चोरी के ऑटो के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
जिसके बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पुराने वाहन चोरों के सत्यापन की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके तहत बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर रिंग रोड के पास से शातिर चोर नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपी नरेश कुमार के बताए ठिकानों से पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल बरामद किए.
थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी नरेश कुमार मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून में रहता है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेरोजगार है और शादीशुदा भी है, परिवार बड़ा होने के कारण परिवारिक खर्चों की पूर्ति और पैसों की तंगी के कारण दोपहिया वाहनों की चोरी करता था.