देहरादूनः लॉकडाउन के बीच नए वाहन स्वामियों का इंतजार खत्म हो गया है. मंगलवार से परिवहन विभाग नए वाहनों के पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. यह प्रक्रिया सिर्फ देहरादून के लोगों के लिए रहेगी. साथ ही इसमें वाहन स्वामियों के आरटीओ में आना प्रतिबंधित रहेगा. डीलर्स के प्रतिनिधि ही आरटीओ जा सकेंगे.
कोरोना वायरस के कारण बीते दो महीने से लॉकडाउन जारी है. जिस कारण आरटीओ विभाग में सभी काम ठप पड़े हुए थे. कई वाहन स्वामियों ने गाड़ियां तो खरीद ली थी, लेकिन आरटीओ में काम नहीं होने के कारण उनकी गाड़ियों के पंजीकरण नहीं हो पाए थे, लेकिन अब सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों का पंजीकरण मंगलवार से करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पंतनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरने लगे छोटे एयरक्राफ्ट
वहीं, एआरटीओ द्वारका प्रसाद का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद मंगलवार से आरटीओ विभाग में नए वाहनों का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, ये प्रक्रिया देहरादून शहर वासियों के लिए ही उपलब्ध है. वाहन स्वामी का विभाग में आना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.