विकासनगर: बीते देर रात एक वाहन देहरादून से पांवटा की तरफ आते समय बद्रीपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त (Vikasnagar road accident) हो गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि चालक कई देर वाहन में फंसा रहा और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
सहसपुर थाना पुलिस (Sahaspur Thana Police) ने बताया कि देहरादून पांवटा रोड (Dehradun Paonta Road) पर एक तेज रफ्तार लोडर वाहन UP11AT7386 बीते रात बद्रीपुर के पास हादसे का शिकार हो गया. वाहन खाई में गिरने से चालक रिंकू (38 वर्ष, पुत्र सोडल निवासी तिपरपुर थाना सहसपुर) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वाहन में चालक कई देर फंसा रहा और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग में ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो सवार हादसे में घायल, तीसरा युवक साथियों को छोड़कर भागा
गौर हो कि पर्वतीय अंचलों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में नींद की झपकी आना, तेज रफ्तार और ओवर लोडिंग सड़क हादसे के मुख्य कारण हैं.