देहरादून: आगामी 13 मार्च से राजभवन देहरादून में वसंतोत्सव का आगाज होने जा रहा है. जिसे लेकर आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मीडिया से मुखातिब हुई. उन्होंन आज वसंतोत्सव 2021 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की . इस दौरान राज्यपाल ने मंच के पास फूलों से तैयार किए गए खूबसूरत शिवलिंग का भी जलाभिषेक किया.
बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 13 मार्च को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सवेरे 9:30 बजे वसंतउत्सव में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगी. वहीं, 11 बजे से आम लोगों के लिए राज भवन के गेट खोल दिए जाएंगे. इससे पहले 12 मार्च को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिन के 3 बजे दिव्यांग बच्चों और स्कूली बच्चों को पुष्प प्रदर्शनी का दीदार करने के लिए आमंत्रित किया है.
पढ़ें- जूना अखाड़े की पेशवाई के लिए संत तैयार, किन्नरों ने किया सोलह श्रृंगार
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बताया इस बार बसंतोत्सव में पुष्पक उत्पादकों के लिए विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. इसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले पुष्प उत्पादकों और बच्चों को 14 मार्च की शाम 4 बजे पुरस्कृत किया जाएगा.
पढ़ें- किन्नर अखाड़ा प्रमुख बोलीं- इस बार कुंभ होगा बेहद खास, दिखेगी अनूठी मिसाल
वहीं, दूसरी तरफ इस बार बसंतोत्सव में पहली बार वृंदावन में खेली जाने वाली प्रसिद्ध फूलों की होली और मयूर नृत्य की झलक भी देखने को मिलेगी. साथ ही उत्तराखंड के लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
पढ़ें-हरिद्वार कुंभ : महाशिवरात्रि आज, शाही स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब
राज्यपाल ने ऐलान किया कि इस बार पहली बार अगस्त या सितंबर माह में सेब व लीची महोत्सव का भी राजभवन में आयोजन किया जाएगा. इससे स्थानीय फल उत्पादकों को प्रोत्साहन मिल सकेगा.