ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती, मसूरी में निकाली गई शोभायात्रा - मसूरी की ताजा खबरें

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी में आज वाल्मीकि जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई है. इसी बीच वाल्मीकि और अन्य समाज के लोगों ने भगवान वाल्मीकि की पूजा- अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 28, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 10:58 PM IST

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती

मसूरी: आज वाल्मीकि समाज उत्थान सभा ने वाल्मीकि जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है. इस अवसर पर मसूरी लाइब्रेरी कैंपटी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मसूरी सनातन धर्म मंदिर से गांधी चौक तक भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वाल्मीकि और सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
शोभायात्रा में विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित निकाली गई झांकियां

राधा कृष्ण का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र: शोभायात्रा में भगवान शिव का तांडव और राधा कृष्ण के नृत्य के साथ-साथ विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. महर्षि वाल्मीकि की जयंती को लेकर मसूरी में काफी उत्साह देखा गया.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
शोभायात्रा में सभी समाज के लोगों ने लिया हिस्सा

सभी समाज के लोगों ने की भगवान वाल्मीकि की पूजा: मसूरी नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मसूरी में वाल्मीकि जयंती को सभी वर्ग और धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. वाल्मीकि जयंती के दिन सभी समाज के लोग भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

सभी समाज के लोग शोभायात्रा में हुए शामिल: वहीं, मसूरी वाल्मीकि सभा उत्थान सभा के सदस्य सुरेन्द्र पाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज मसूरी के अन्य समाज के लोगों के साथ वाल्मीकि जयंती को धूमधाम के साथ मनाता है. इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न भगवानों की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होती हैं. उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की डोली की लोग पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती
रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती

रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती: साथ ही सभी समाज के लोग बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेते हैं. रानीखेत में वाल्मीकि समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई है. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें नृत्य और अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहे.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के भक्तों ने वाल्मीकि रामायण का संस्कृत में किया अनुवाद, हस्तलिखित पुस्तक में हैं 24 हजार श्लोक

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई गई वाल्मीकि जयंती

मसूरी: आज वाल्मीकि समाज उत्थान सभा ने वाल्मीकि जयंती हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है. इस अवसर पर मसूरी लाइब्रेरी कैंपटी रोड स्थित वाल्मीकि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद मसूरी सनातन धर्म मंदिर से गांधी चौक तक भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें वाल्मीकि और सभी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
शोभायात्रा में विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित निकाली गई झांकियां

राधा कृष्ण का नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र: शोभायात्रा में भगवान शिव का तांडव और राधा कृष्ण के नृत्य के साथ-साथ विभिन्न भगवानों पर प्रदर्शित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. महर्षि वाल्मीकि की जयंती को लेकर मसूरी में काफी उत्साह देखा गया.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
शोभायात्रा में सभी समाज के लोगों ने लिया हिस्सा

सभी समाज के लोगों ने की भगवान वाल्मीकि की पूजा: मसूरी नगर पालिका के पूर्व पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने कहा कि मसूरी में वाल्मीकि जयंती को सभी वर्ग और धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. वाल्मीकि जयंती के दिन सभी समाज के लोग भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेते हैं और भाईचारे का संदेश देते हैं.

Valmiki Jayanti celebrated in Mussoorie
वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

सभी समाज के लोग शोभायात्रा में हुए शामिल: वहीं, मसूरी वाल्मीकि सभा उत्थान सभा के सदस्य सुरेन्द्र पाल ने कहा कि वाल्मीकि समाज मसूरी के अन्य समाज के लोगों के साथ वाल्मीकि जयंती को धूमधाम के साथ मनाता है. इस अवसर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाता है. जिसमें विभिन्न भगवानों की झांकियां आकर्षण का केन्द्र होती हैं. उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की डोली की लोग पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण करते हैं.

रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती
रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती

रानीखेत मनाई गई वाल्मीकि जयंती: साथ ही सभी समाज के लोग बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेते हैं. रानीखेत में वाल्मीकि समाज की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती मनाई गई है. इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें नृत्य और अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहे.

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के भक्तों ने वाल्मीकि रामायण का संस्कृत में किया अनुवाद, हस्तलिखित पुस्तक में हैं 24 हजार श्लोक

Last Updated : Oct 28, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.