ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, किशोरों में टीकाकरण को लेकर दिखा खासा उत्साह

उत्तराखंड में 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. सीएम धामी ने देहरादून से इस महाभियान की शुरुआत की. उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा है. किशोरों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 5:35 PM IST

हल्द्वानीः उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून बन्नू स्कूल रेसकोर्स में लगाए गए कैंप से इसकी शुरुआत की है. हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में भी बच्चों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. बच्चों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह नजर आया.

वहीं, वैक्सीन लगाने के बाद बच्चे अन्य बच्चों के लिए अपील करते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस तरह बढ़ रहा है, उसको देखते हुए सभी बच्चे जल्द वैक्सीनेशन कराएं और खुद को कोरोना से सुरक्षित करें.

रुद्रप्रयागः राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक भरत सिंह चौधरी व राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अभियान का शुभारंभ किया. हालांकि, रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्कूलों में पहले दिन टीकाकरण अभियान के दौरान भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली.

राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में टीकाकरण को लेकर छात्रों ने भगदड़ जैसा माहौल रहा. इस परिस्थिति में प्रशासन की ओर से छात्रों को महामारी से बचाव को लेकर जागरूक नहीं किया जा रहा था. छात्र-छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर टीका लगाने तक भगदड़ मचाते दिखे. रुद्रप्रयाग में पहले दिन 47 स्कूलों में टीके लगाए गए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों में भी 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना टीके लगाए गए. किसान विद्यालय इंटर कॉलेज, आईपी इंटर कॉलेज, आदर्श हाई स्कूल, सरस्वती बाल निकुंज स्कूल, होली क्रॉस स्कूल आदि को वैक्सीन सेंटर बनाया गया. लक्सर के कुल 8640 बच्चों को कोरोना टीका लगना है.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में भी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना टीका लगाया गया. इसके लिए 3 बूथ बनाए गए. हर बूथ में 100 बच्चों को रोज टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उधर वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून बन्नू स्कूल रेसकोर्स में लगाए गए कैंप से इसकी शुरुआत की है. हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में भी बच्चों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए. बच्चों में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह नजर आया.

वहीं, वैक्सीन लगाने के बाद बच्चे अन्य बच्चों के लिए अपील करते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण जिस तरह बढ़ रहा है, उसको देखते हुए सभी बच्चे जल्द वैक्सीनेशन कराएं और खुद को कोरोना से सुरक्षित करें.

रुद्रप्रयागः राजकीय इंटर कॉलेज में विधायक भरत सिंह चौधरी व राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ में केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने अभियान का शुभारंभ किया. हालांकि, रुद्रप्रयाग के विभिन्न स्कूलों में पहले दिन टीकाकरण अभियान के दौरान भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिली.

राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में टीकाकरण को लेकर छात्रों ने भगदड़ जैसा माहौल रहा. इस परिस्थिति में प्रशासन की ओर से छात्रों को महामारी से बचाव को लेकर जागरूक नहीं किया जा रहा था. छात्र-छात्रा अपना रजिस्ट्रेशन कराने से लेकर टीका लगाने तक भगदड़ मचाते दिखे. रुद्रप्रयाग में पहले दिन 47 स्कूलों में टीके लगाए गए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 300 केंद्रों पर हो रहा है 15 से 18 आयु वर्ग वालों का वैक्सीनेशन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लक्सरः हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के वैक्सीनेशन सेंटरों में भी 15 से 18 साल के किशोरों को कोरोना टीके लगाए गए. किसान विद्यालय इंटर कॉलेज, आईपी इंटर कॉलेज, आदर्श हाई स्कूल, सरस्वती बाल निकुंज स्कूल, होली क्रॉस स्कूल आदि को वैक्सीन सेंटर बनाया गया. लक्सर के कुल 8640 बच्चों को कोरोना टीका लगना है.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में भी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना टीका लगाया गया. इसके लिए 3 बूथ बनाए गए. हर बूथ में 100 बच्चों को रोज टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उधर वैक्सीनेशन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.