देहरादूनः कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए घातक बताई जा रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने हरिद्वार बाईपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में एक विशेष बूथ बनाया है. बूथ में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मां बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे अपना वैक्सीनेशन करा सकती हैं.
डीएम देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ज्यादातर वैक्सीनेशन सेंटरों में टीकाकरण शुरू हो चुका है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने के खतरे को देखते हुए हरिद्वार बाईपास रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में 5 साल या इससे छोटे उम्र के बच्चों की मां के लिए विशेष बूथ बनाया गया है.
ये भी पढे़ंः कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के एक्शन में शासन, 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य
उन्होंने बताया कि जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं. उन घरों में बच्चों का सबसे ज्यादा संपर्क अपनी मां से ही होता है. ऐसे में मां के संक्रमित होने से बच्चे पर संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है.
डीएम ने कहा कि बूथ पर पहुंचने वाली महिलाओं का बूथ पर ही टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया जाएगा. वह घर से पंजीकरण कराकर आने के लिए बाध्य नहीं होंगी.