ETV Bharat / state

डोईवाला में 12 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन, लोगों में दिखा भारी उत्साह - पुलिस ने कोविड नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की दी हिदायत

डोईवाला में 12 केंद्रों पर 18 साल की उम्र से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसको लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रुड़की के कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए गांव में पुलिस फोर्स ने गश्त किया और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की हिदायत दी.

doiwala vaccination
रुड़की के कंटेनमेंट जोन गांव में पुलिस फोर्स ने किया गश्त
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 4:44 PM IST

डोईवाला: 21 जून से एक बार फिर डोईवाला के 12 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं डोईवाला के सीएचसी प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि 21 जून से डोईवाला के भानियावाला, दुधली, रानीपोखरी, बुल्लावाला, मियांवाला, डोईवाला आदि 12 केंद्रों पर 18 वर्ष की उम्र से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

डोईवाला में 12 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन.

सीएचसी प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि डोईवाला सीएचसी सेंटर में 45 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जो लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वैक्सीन लगने के बाद कोरोना के होने का खतरा भी कम हो जाता है.

वहीं, ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी वैक्सीन लगाने से डरे नहीं साथ ही उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने सरकार से ऑफलाइन वैक्सीन लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

कंटेनमेंट जोन गांव में पुलिस फोर्स ने किया गश्त

Police force patrolled in Roorkee's Containment Zone village
कंटेनमेंट जोन गांव में पुलिस फोर्स ने किया गश्त

रुड़की के लंढौरा में स्थित शिकारपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद गांव में पुलिस फोर्स ने गश्त किया. इस दौरान एनाउंसमेंट कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई. प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ ग्रामीण कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिसके चलते लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने फोर्स के साथ गांव में गश्त किया. इस दौरान एनाउंसमेंट कर गांव वालों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि लंढौरा के शिकारपुर गांव में कोविड टेस्टिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले ने गांव में डेरा डाला था और टेस्टिंग के कार्य में तेजी लाई थी. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. गांव में राशन से लेकर आदि जरूरी चीजों की सप्लाई सुचारु की गई थी और ग्रामीणों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी.

डोईवाला: 21 जून से एक बार फिर डोईवाला के 12 केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं डोईवाला के सीएचसी प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि 21 जून से डोईवाला के भानियावाला, दुधली, रानीपोखरी, बुल्लावाला, मियांवाला, डोईवाला आदि 12 केंद्रों पर 18 वर्ष की उम्र से ऊपर वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

डोईवाला में 12 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन.

सीएचसी प्रभारी केएस भंडारी ने बताया कि डोईवाला सीएचसी सेंटर में 45 साल से ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. जो लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और वैक्सीन लगने के बाद कोरोना के होने का खतरा भी कम हो जाता है.

वहीं, ग्राम प्रधान रानीपोखरी सुधीर रतूड़ी ने बताया कि वैक्सीन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कोई भी वैक्सीन लगाने से डरे नहीं साथ ही उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए उन्होंने सरकार से ऑफलाइन वैक्सीन लगाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः श्री राधाकृष्ण मंदिर में टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ, बड़ी संख्या में पहुंच रहे लोग

कंटेनमेंट जोन गांव में पुलिस फोर्स ने किया गश्त

Police force patrolled in Roorkee's Containment Zone village
कंटेनमेंट जोन गांव में पुलिस फोर्स ने किया गश्त

रुड़की के लंढौरा में स्थित शिकारपुर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद गांव में पुलिस फोर्स ने गश्त किया. इस दौरान एनाउंसमेंट कर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई. प्रशासन को शिकायत मिल रही थी कि कुछ ग्रामीण कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन नहीं कर रहे, जिसके चलते लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश शर्मा ने फोर्स के साथ गांव में गश्त किया. इस दौरान एनाउंसमेंट कर गांव वालों को कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी.

बता दें कि लंढौरा के शिकारपुर गांव में कोविड टेस्टिंग के दौरान बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासनिक अमले ने गांव में डेरा डाला था और टेस्टिंग के कार्य में तेजी लाई थी. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. गांव में राशन से लेकर आदि जरूरी चीजों की सप्लाई सुचारु की गई थी और ग्रामीणों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी.

Last Updated : Jun 21, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.