ETV Bharat / state

एक नवंबर को होगा उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन, इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी बेहतर

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन एक नवंबर को होने जा रहा है. इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. खासकर पर्वतीय जिलों में इंटरनेट के जरिए होने वाले कामों में सरलता आएगी.

एक नवंबर को होगा उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज
एक नवंबर को होगा उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:57 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:34 PM IST

देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को एक और बड़ी सौगात दिलाई है. अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन एक नवंबर को होने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है.

अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मित्रों, मैं आपके साथ एक सुखद सूचना साझा कर रहा हूं. कुछ दिन पूर्व मैंने देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना का अनुरोध किया था. जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और माननीय मंत्री आगामी 1 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन करेंगे'. इंटरनेट एक्सचेंज से लाभ यह होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी.

दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी. ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी. साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी. जो प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हम देख रहे हैं और उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना हो.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और घोटाला! चकबंदी विभाग में सात दिन में 7 करोड़ का 'खेला'

उत्तराखंड में लगेंगे चार इंटरनेट एक्सचेंज: अनिल बलूनी के आग्रह पर राजीव चंद्रशेखर ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में 4 इंटरनेट एक्सचेंज लगाने की सहमति दे दी है. बलूनी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा राज्य में वापस लौटे. उनमें से कई युवाओं ने वर्क फ्रॉम होम किया, लेकिन इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री को इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने का अनुरोध किया गया था. बलूनी ने बताया कि पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा और उसके बाद अन्य जिलों में भी इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का प्लान बनाया जा रहा है.

लिहाजा अब जल्द ही उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज लगाए जाएंगे. यह इंटरनेट एक्सचेंज विदेशों के बाद पहली बार उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. खासकर पर्वतीय जिलों में इंटरनेट के जरिए होने वालों कामों में सरलता आएगी.

क्या है इंटरनेट एक्सचेंज: इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डाटा का आदान-प्रदान होता है. यह इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के साथ ही मजबूत इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है.

देहरादून: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड को एक और बड़ी सौगात दिलाई है. अनिल बलूनी के प्रयासों से उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन एक नवंबर को होने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी है.

अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 'मित्रों, मैं आपके साथ एक सुखद सूचना साझा कर रहा हूं. कुछ दिन पूर्व मैंने देश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय में राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना का अनुरोध किया था. जिसे भारत सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और माननीय मंत्री आगामी 1 नवंबर 2021 को उत्तराखंड के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का देहरादून में उद्घाटन करेंगे'. इंटरनेट एक्सचेंज से लाभ यह होगा कि हमारे इंटरनेट की गति बढ़ जाएगी.

दुर्गम क्षेत्रों में भी सहज रूप से हमें नेट की सुविधा प्राप्त होगी. ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों, वर्क फ्रॉम होम से जुड़े नौजवानों व सरकारी विभागों, गैर सरकारी संस्थानों को अपने ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी. साथ ही उत्तराखंड में कॉल सेंटर्स और बीपीओ संस्थानों की संभावना बढ़ जाएगी. जो प्रत्यक्ष रूप से राज्य के नौजवानों के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी. प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड में अभूतपूर्व विकास हम देख रहे हैं और उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. मेरा प्रयास रहेगा कि उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में ऐसे ही सक्षम इंटरनेट एक्सचेंज की स्थापना हो.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और घोटाला! चकबंदी विभाग में सात दिन में 7 करोड़ का 'खेला'

उत्तराखंड में लगेंगे चार इंटरनेट एक्सचेंज: अनिल बलूनी के आग्रह पर राजीव चंद्रशेखर ने उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में 4 इंटरनेट एक्सचेंज लगाने की सहमति दे दी है. बलूनी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बड़ी संख्या में उत्तराखंड के युवा राज्य में वापस लौटे. उनमें से कई युवाओं ने वर्क फ्रॉम होम किया, लेकिन इंटरनेट की दिक्कतों की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इन्हीं दिक्कतों को देखते हुए केंद्रीय मंत्री को इंटरनेट कनेक्टिविटी सुधारने का अनुरोध किया गया था. बलूनी ने बताया कि पहले चरण में देहरादून, पौड़ी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा और उसके बाद अन्य जिलों में भी इंटरनेट एक्सचेंज लगाने का प्लान बनाया जा रहा है.

लिहाजा अब जल्द ही उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज लगाए जाएंगे. यह इंटरनेट एक्सचेंज विदेशों के बाद पहली बार उत्तराखंड में लगाए जा रहे हैं. इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. खासकर पर्वतीय जिलों में इंटरनेट के जरिए होने वालों कामों में सरलता आएगी.

क्या है इंटरनेट एक्सचेंज: इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदाताओं, डाटा केंद्रों और सामग्री वितरण नेटवर्क के बीच इंटरनेट डाटा का आदान-प्रदान होता है. यह इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने के साथ ही मजबूत इंटरनेट इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करता है.

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.