देहरादूनः उत्तराखंड में अब राशनकार्ड धारकों को एटीएम के जरिए राशन भी मिल सकेगा. विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रोजेक्ट के तहत फूड ग्रेन एटीएम मशीन लगाई गई है. देहरादून में पहली फूड ग्रेन एटीएम नेहरू कॉलोनी के विमला रानी के राशन डिपो पर लगाई गई है. इसका ट्रायल हो चुका है और जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा. फूड ग्रेन एटीएम में बायोमेट्रिक तरीके से अंगूठा लगाने पर राशनकार्ड धारक का पूरा ब्यौरा एटीएम में दिखाई देगा. वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम योजना ओडिशा और हरियाणा में चल रही है. उत्तराखंड तीसरा राज्य होगा जहां यह योजना शुरू की जा रही है.
ऐसे करेगा कामः फूड ग्रेन एटीएम का सिस्टम एटीएम मशीन की तरह है, जिस पर स्क्रीन लगी है. यह बड़े आकार के गोदाम से जुड़ी है, जिनकी क्षमता 50 किलो है. राशन कार्ड धारक फूड ग्रेन एटीएम पर आकर टच स्क्रीन पर अंगूठा लगाएंगे. अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर राशन कार्ड धारक का पूरा ब्यौरा आ जाएगा. इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डालकर या ऑनलाइन जमा कराना होगा. इसके बाद भी लोग मशीन से राशन ले पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः NIT उत्तराखंड और IIT रोपड़ के बीच एमओयू साइन, ये होंगे फायदे
खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि उत्तराखंड में पहली फूड ग्रेन एटीएम मशीन नेहरू कॉलोनी में लगाई गई है. इसका जल्द ही शुभारंभ होगा. जल्द ही राशन कार्ड धारकों को एटीएम के माध्यम से राशन मिलना शुरू हो जाएगा. इसके बाद बाकी मैदानी जिलों में इस तरह की मशीन लगाई जाएगी.