ETV Bharat / state

कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में तल्खी, अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप - uttarakhand Workers Welfare Board

उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने बोर्ड सचिव मधु नेगी पर गंभीर आरोप लगाए.

अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
अध्यक्ष ने सचिव पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच चल रहे गतिरोध का असर बोर्ड के कामों पर भी देखा जा रहा है. आज कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें हरक सिंह रावत की करीबी माने जाने वाली सचिव मधु नेगी चौहान पर अध्यक्ष की तरफ से कई आरोप लगाए गए.

उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में राज्य में श्रमिकों को उचित लाभ नहीं दिए जाने से संबंधित चर्चा की गई. इस कड़ी में बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की तरफ से सचिव मधु नेगी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सचिव की तरफ से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

यही नहीं शमशेर सिंह ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक आहूत होने पर भी सचिव ने किसी सदस्य को बैठक की जानकारी भिजवाने तक की जहमत नहीं उठाई. उधर कुछ कार्य को हटाए जाने पर भी बोर्ड अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले शमशेर सिंह सत्याल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी सचिव की शिकायत कर चुके हैं और उन्हें हटाने की भी मांग कर चुके हैं.

आपको बता दें कि सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड मधुर नेगी ने हाल ही में कुछ उपनल कर्मियों को हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष की तरफ से उन्हें बहाल कर दिया गया. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इस आपसी जंग में कौन नियमों के तहत काम कर रहा है और कौन आपसी रंजिश के चलते बोर्ड में हो रहे कामों को बाधा पहुंचा रहा है.

देहरादून: भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. श्रम मंत्री हरक सिंह रावत और बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच चल रहे गतिरोध का असर बोर्ड के कामों पर भी देखा जा रहा है. आज कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें हरक सिंह रावत की करीबी माने जाने वाली सचिव मधु नेगी चौहान पर अध्यक्ष की तरफ से कई आरोप लगाए गए.

उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक में राज्य में श्रमिकों को उचित लाभ नहीं दिए जाने से संबंधित चर्चा की गई. इस कड़ी में बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल की तरफ से सचिव मधु नेगी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सचिव की तरफ से प्रयास नहीं किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

यही नहीं शमशेर सिंह ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक आहूत होने पर भी सचिव ने किसी सदस्य को बैठक की जानकारी भिजवाने तक की जहमत नहीं उठाई. उधर कुछ कार्य को हटाए जाने पर भी बोर्ड अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले शमशेर सिंह सत्याल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भी सचिव की शिकायत कर चुके हैं और उन्हें हटाने की भी मांग कर चुके हैं.

आपको बता दें कि सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड मधुर नेगी ने हाल ही में कुछ उपनल कर्मियों को हटाने के आदेश दिए थे, जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष की तरफ से उन्हें बहाल कर दिया गया. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार इस आपसी जंग में कौन नियमों के तहत काम कर रहा है और कौन आपसी रंजिश के चलते बोर्ड में हो रहे कामों को बाधा पहुंचा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.