मसूरीः उत्तराखंड ने मसूरी कप-2021 ओपन नेशनल ताइक्वांडो क्योरूगी पूमसे चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है. जबकि, उत्तर प्रदेश रनर अप रहा. चैंपियनशिप में देशभर के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. फाइनल मुकाबला गुरू शत्रुघ्न और शिष्य विमल कश्यप के बीच हुआ. इस मुकाबला देख सभी लोग हैरान रहे हए. क्योंकि, दोनों गुरू-शिष्य एक दूसरे को मात देने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन अंत में गुरू की जीत हुई.
दरअसल, मसूरी ताइक्वांडो अकादमी की ओर से जेहन स्पोर्ट्स ताइक्वांडो अकादमी ऑफ दून और ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में इस चैंपियनशिप को रखा गया था. जिसमें उत्तराखंड ने जीत हासिल की. इस दौरान गुरू शत्रुघ्न ने कहा कि कोविड काल के बाद पहली बार प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिससे खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखने को मिला. फाइनल मुकाबला उनके और उनके शिष्य के बीच हुआ. जो हुनर उन्होंने उसे सिखाया था, वो मुकाबले में इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ेंः कभी पिता क्रिकेट खेलने से मना करते थे, आज उत्तराखंड की टीम में शामिल हुई गुंजन
उन्होने कहा कि सभी खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं. उनका उद्देश्य है कि भारत से ताइक्वांडो में खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिभाग करें और देश का नाम रोशन करें. वहीं, उपाध्यक्ष अजय हांडा ने कहा कि 2 साल से कोरोना के कारण प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा था. अब जाकर प्रतियोगिता हुई तो खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट दिया, जिससे आयोजकों में भी काफी प्रसन्नता है. जल्द ही एक और नेशनल स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
ऑल इंडिया इंविटेशनल रोलर बास्केटबॉल एंड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाजः मसूरी में ऑल इंडिया इंविटेशनल रोलर बास्केटबॉल एंड स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. चैंपियनशिप मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित हो रहा है. जिसमें विभिन्न राज्यों से 84 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिभाग कर अपने हुनर को प्रदर्शित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर की बेटी प्रेमा रावत का उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम में चयन
अंतरराष्ट्रीय रोलर हॉकी कोच बलविंदर सिंह जोहल ने बताया कि कोरोना काल के बाद मसूरी में ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से सैकड़ों की सख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, चैपियनशिप में बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों का चयन जल्द होने वाले अंतरराष्ट्रीय इडो-नेपाल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. उनका मकसद देशभर से खिलाडियों को प्रोत्साहित कर उनके हुनर को निखारना है. जिससे उनका चयन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हो सके.