देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेल को लेकर फ्लैग सौंपा जाएगा. दरअसल, गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन शुरू हो गया है. जिसका समापन 9 नवंबर को होगा. जिसके बाद राष्ट्रीय खेल का फ्लैग उस राज्य को सौंपा जाएगा, जिस राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेल होंगे. खेल मंत्री रेखा आर्य गोवा जाकर फ्लैग लेंगी और उसे उत्तराखंड लेकर आएंगी.
9 नवंबर को 37वें राष्ट्रीय खेलों का होगा समापन: खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन गोवा में 26 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो गया है. राष्ट्रीय खेलों का 9 नवंबर को समापन होगा. ऐसे में एक परंपरा चली आई है कि जो प्रदेश राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करता है और आगामी जो प्रदेश राष्ट्रीय खेल का आयोजन करने जा रहा है, उसको राष्ट्रीय खेल का फ्लैग हैंडओवर किया जाता है. लिहाजा गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल का समापन होने के बाद गोवा सरकार उत्तराखंड सरकार को 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए फ्लैग हैंडओवर करेगी.
ये भी पढ़ें: 37वें राष्ट्रीय खेल के लिए उत्तराखंड के खिलाड़ी रवाना, CM पुष्कर धामी ने दी शुभकामनाएं
राष्ट्रीय खेल के लिए 80 फीसदी काम पूरे : रेखा आर्य ने कहा कि राष्ट्रीय खेल के आयोजन को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. जिसके दृष्टिगत हाईपावर कमेटी का गठन पहले ही किया जा चुका है. साथ ही राष्ट्रीय खेल के लिए जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उसमें से करीब 80 फीसदी काम पूरे हो गए हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Global Investors Summit: चेन्नई में उद्योगपतियों से मिले सीएम धामी, पार्थसारथी मंदिर में की पूजा अर्चना