देहरादून: प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता बढ़ने लगी है. सूबे में बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
गौर हो कि प्रदेश में मौसम पल-पल अपना मिजाज बदल रहा है. बारिश ने जहां लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है वहीं प्रदेश के अधिकांश नदी-नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा जताया है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावनाएं जताई गई है. वहीं राजधानी देहरादून में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही गरज और चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है.
पढ़ें-पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
अगर तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पंतनगर में अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.7 और न्यूनतम 14.4 डिग्री सेल्सियस और टिहरी में अधिकतम तापनान 26.1 और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा.