देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है, जहां बीते कुछ दिनों से मैदानी क्षेत्र के लोग उमस भरी गर्मी से तर-ब-तर थे. वहीं, तापमान में करीब 10 डिग्री तक की रिकार्ड गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद लोगों ने राहत महसूस की. बात करें अगर राजधानी देहरादून की, तो यहां आज का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर राजधानी सहित प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबरः उत्तराखंड सीएम सहित पूरी कैबिनेट होगी क्वारंटाइन, होगी जांच
राजधानी देहरादून में आज का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बात करें अगर पंतनगर की, तो आज यहां का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मुक्तेश्वर में आज का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं. उधर नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.