देहरादून: राज्य में दो दिन से मौसम साफ होने के बाद आज फिर से करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचे स्थानों पर देर शाम तक हल्की से हल्की बारिश हो होने की संभावना है. साथ ही प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा.
पढ़ें- उत्तराखंड में लागू हुआ एस्मा, अब हड़ताल नहीं कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी
आज देहरादून का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा. वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. नई टिहरी में अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7.2 सेल्सियस डिग्री तक रहेगा.