देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने पूरी तरह से करवट ले ली है. बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज फिर बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. यानी प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, लेकिन शुक्रवार की तुलना में यह कुछ कम होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के 2,200 से लेकर 300 मीटर तक के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में हल्की से माध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसमें विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पौड़ी, टिहरी , पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं. वहीं, देहरादून समेत प्रदेश के अन्य मैदानी जनपदों में शनिवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है.
पढ़ें: 'सफेद' आफत ने बढ़ाई हर्षिल घाटी के लोगों की मुश्किलें, बढ़ी दुश्वारियां
वहीं, शुक्रवार को प्रदेश भर में जारी रहे बारिश और बर्फबारी के दौर की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री, न्यूनतम 13.4, पंतनगर में अधिकतम 17.8, न्यूनतम 13.9, मुक्तेश्वर में अधिकतम 5.8 न्यूनतम 3.2 और नई टिहरी में अधिकतम 5.8 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री तक रहेगा.