देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है. प्रदेश में आज मौसम की बात करें तो आज आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. मौसम केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य के कुछ स्थानों में बहुत हल्की सी वर्षा हो सकती है. साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है. इसके अलावा 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका है.
वहीं, राजधानी दून में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. बीते दिनों राज्य के अनेक भागों में झमाझम बारिश हुई. ठंड के कारण न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री घट गया था.
प्रदेश के मैदानी जनपदों में भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने साथ ही गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है. वहीं, राजधानी देहरादून में आज भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है. वहीं आज राजधानी का अधिकतम तापमान 25.0 रहेगा और न्यूनतम तापमान 9.0 रिकॉर्ड किया जाएगा.
बात प्रदेश के अन्य इलाकों की करें तो आज पंतनगर में अधिकतम 26.6 न्यूनतम 9.0, मुक्तेश्वर में अधिकतम 11.4 और न्यूनतम 2.0 और नई टिहरी में अधिकतम 15.4 और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री तक रहेगा.