देहरादून: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी जारी है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो तीन से चार दिन और मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है. आगामी दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो सकती है और को ऊंचाई वाले इलाकों मसूरी, चकराता, धनोल्टी और नैनीताल समेत कई इलाकों में भारी बर्फबारी होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज देहरादून में बारिश के साथ ओले व मसूरी और चकराता में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. देहरादून जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क कर दिया है.
पढ़ें- नया साल मनाने परिवार के साथ मसूरी पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, बेटी जीवा संग बनाया स्नोमैन
मौसम विभाग के अनुसार मसूरी, चकराता, धनोल्टी और नैनीताल में एक से दो फीट तक बर्फ गिर सकती है. इस बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी तेज हो सकता है. इसी को लेकर सरकार को अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 3.6, पंतनगर में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री न्यूनतम 3.2, मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 7.3 और न्यूनतम -2.1 और नई टिहरी में अधिकतम तापमान 6.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री तक रहेगा.
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते उच्च वायु दबाव के कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम प्रभावित रहेगा. छह से नौ जनवरी तक प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. साथ ही पर्यटकों की आमद से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं.