देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है. देहरादून में शाम से ही झक्कड़ के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक 26 फरवरी की रात से अगल 24 घंटे प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी. खासकर नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि का रेड अलर्ट जारी किया है.
अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने जिला अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पर्यटकों को भी फिलहाल ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है. पूर्वानुमान से पहले ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का अधिकतम तापमान 17 डिग्री है जबकि न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 8 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.