देहरादून: विधानसभा सत्र के आखिरी दिन विपक्ष के पुरजोर हंगामे के बीच आखिरकार 2533 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हो गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभागों को अनुपूरक बजट मिल गया है.
बता दें कि किस विभाग की झोली में कितना बजट आया है.
- गृह विभाग के तहत पुलिस और जेल प्रशासन को 57 करोड़ 26 लाख 24 हजार का अनुपूरक बजट मिला है.
- शिक्षा, खेल, युवा कल्याण और संस्कृति के लिए 288 करोड़ 1 लाख 75 हजार का अनुपूरक बजट मिला है.
- चिकित्सा एवं परिवार कल्याण के लिए 62 करोड़ 73 लाख 98 हजार रुपए का अनुपूरक बजट मंजूर किया गया है.
- कृषि कर्म एवं अनुसंधान के तहत 66 करोड़ 86 लाख 98 हजार का अनुपूरक बजट मंजूर हुआ है.
- ग्राम्य विकास के लिए 96 करोड़ 65 लाख 54 हजार का अनुपूरक बजट मिला है.
- ऊर्जा के लिए 28 करोड़ 50 लाख का अनुपूरक बजट मंजूर है.
- लोक निर्माण विभाग के लिए 233 करोड़ 90 रुपए का अनुपूरक बजट पास किया गया है.
- परिवहन विभाग के लिए 37 करोड़ 65 लाख का अनुपूरक बजट पास हुआ है.
- पर्यटन विभाग के लिए 30 करोड़ 59 लाख 90 हजार का अनुपूरक बजट पास हुआ है.
- वन विभाग के लिए 91 करोड़ 43 लाख 48 हजार का अनुपूरक बजट पास किया गया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के पत्रकार हरिद्वार से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, कमरे में मिले खून के निशान
समाज कल्याण विभाग के तहत
- कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 130 करोड़ 89 लाख 80 हजार
- अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए 130 करोड़ 21 लाख 35 हजार
- अनुसूचित जनजातियों के कल्याण के लिए 46 करोड़ 21 लाख 35 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पास किया गया है.