ETV Bharat / state

उत्तराखंड परिवहन निगम: आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों के वेतन पर खंकट - कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

उत्तराखंड परिवहन निगम ने जो आदेश जारी किया है उसके मुताबिक, आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान मई और जून का वेतन नहीं मिलेगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 6:39 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में संविदा के तहत काम कर रहे तकनीकि कर्मचारियों के वेतन पर खंकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर परिवहन निगम मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान मई और जून माह में अनुपस्थित रहने वाले आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है.

Uttarakhand
मुख्यालय से जारी हुआ आदेश.

आदेश के मुताबिक, मई और जून 2020 के किसी भी कार्य दिवस वाले दिन कार्यशाला में गैरहाजिर रहने वाले तकनीकी कर्मचारियों को मई 2020 में पूर्ण रूप से गैरहाजिर मानते हुए उनके मई माह के वेतन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, जो कर्मचारी मई में ड्यूटी पर आने में असमर्थ थे, लेकिन जून महीने में उपस्थित रहे हैं. उन कर्मचारियों के मई 2020 का वेतन परिवहन मुख्यालय के पूर्व आदेशनुसार दिया जाएगा. जबकि, इसके अतिरिक्त जून माह का वेतन मुख्यालय के अगले आदेश में जारी किया जाएगा.

पढ़ें- गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास करीब 1200 से ज्यादा बसें है, जिसमें से अधिकारी बसें इस समय खड़ी हुई है और जो बसें चल भी रही है उन्हें सवारियां नहीं मिल रही है. ऐसे में परिवहन निगम को रोज करीब दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है.

पहले से ही घाटे में चल रहे परिवनह निगम की कमर लॉकडाउन और कोरोना से तोड़ दी है. यही कारण है कि करीब पिछले पांच महीने से निगम के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, परिवहन निगम में करीब 7200 कर्मचारी है, जिसमें से 3500 और 3700 अस्थायी है. जिनको प्रति माह करीब 22 करोड़ रुपए का वेतन दिया जाता है.

देहरादून: उत्तराखंड परिवहन निगम में संविदा के तहत काम कर रहे तकनीकि कर्मचारियों के वेतन पर खंकट खड़ा हो गया है. इसको लेकर परिवहन निगम मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान मई और जून माह में अनुपस्थित रहने वाले आउटसोर्सिंग तकनीकी कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है.

Uttarakhand
मुख्यालय से जारी हुआ आदेश.

आदेश के मुताबिक, मई और जून 2020 के किसी भी कार्य दिवस वाले दिन कार्यशाला में गैरहाजिर रहने वाले तकनीकी कर्मचारियों को मई 2020 में पूर्ण रूप से गैरहाजिर मानते हुए उनके मई माह के वेतन पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, जो कर्मचारी मई में ड्यूटी पर आने में असमर्थ थे, लेकिन जून महीने में उपस्थित रहे हैं. उन कर्मचारियों के मई 2020 का वेतन परिवहन मुख्यालय के पूर्व आदेशनुसार दिया जाएगा. जबकि, इसके अतिरिक्त जून माह का वेतन मुख्यालय के अगले आदेश में जारी किया जाएगा.

पढ़ें- गढ़वाल केंद्रीय विवि के परीक्षा नियमों में किये गये बदलाव, पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम के पास करीब 1200 से ज्यादा बसें है, जिसमें से अधिकारी बसें इस समय खड़ी हुई है और जो बसें चल भी रही है उन्हें सवारियां नहीं मिल रही है. ऐसे में परिवहन निगम को रोज करीब दो से ढाई करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है.

पहले से ही घाटे में चल रहे परिवनह निगम की कमर लॉकडाउन और कोरोना से तोड़ दी है. यही कारण है कि करीब पिछले पांच महीने से निगम के कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार, परिवहन निगम में करीब 7200 कर्मचारी है, जिसमें से 3500 और 3700 अस्थायी है. जिनको प्रति माह करीब 22 करोड़ रुपए का वेतन दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.