ETV Bharat / state

दार्जिलिंग में बोले सतपाल महाराज, दीदी ने विकास योजनाओं से बंगाल को रखा दूर - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने पश्चिम बंगाल की एक जन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल का विकास केवल भाजपा ही कर सकती है. इसलिए अगर बंगाल में विकास की गंगा बहानी है तो भाजपा सरकार जरूरी है.

Dehradun
दार्जिलिंग में बोले सतपाल महाराज
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:08 PM IST

देहरादू: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सतपाल महाराज ने दार्जिलिंग के सुकना स्थित सिम्बुलबाड़ी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर बंगाल का विकास भाजपा ही कर सकती है. उत्तर बंगाल में परिवर्तन के लिए चुनावी रैली में भाजपा के विजन को जनता के सामने रखते हुए महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर बंगाल के लिए कई योजनाओं पर काम करना है. जिनमें से बागडोगरा हवाई अड्डे को अपग्रेड कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थापना करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि: मंत्री हरक सिंह की दो टूक- सिविल और रिजर्व वन क्षेत्र के फेर में न पड़ें, जिम्मेदारी समझें

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरह ही बंगाल में भी बुद्धिस्ट सर्किट के साथ-साथ राजवंशी कल्चरल टूरिज्म सर्किट और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए आईटी पार्क भी स्थापित किया जाएगा. उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने शक्ति, भगवती, शैव, वैष्णों, और नवग्रह सर्किट की स्थापना की है. इसी प्रकार उत्तर बंगाल में भी बुद्धिस्ट सर्किट की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

सतपाल महाराज ने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी का स्मार्ट भारत का कार्ड बने, किसान स्थापना निधि का लोगों को लाभ मिले, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जैसी केंद्र की योजनाएं बंगाल में भी लागू हों, सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनें. जिसमें पांच लाख तक के इलाज की निःशुल्क सुविधा है. महाराज ने कहा कि ममता सरकार ने हमेशा बंगाल के निवासियों को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से दूर रखा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी

महाराज ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने के अलावा हर घर जल के माध्यम से 2024 तक सभी घरों में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य भी तय किया गया है. इसलिए यदि बंगाल में विकास की गंगा बहानी है तो भाजपा सरकार जरूरी है.

देहरादू: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. इस दौरान वे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को सतपाल महाराज ने दार्जिलिंग के सुकना स्थित सिम्बुलबाड़ी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर बंगाल का विकास भाजपा ही कर सकती है. उत्तर बंगाल में परिवर्तन के लिए चुनावी रैली में भाजपा के विजन को जनता के सामने रखते हुए महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर बंगाल के लिए कई योजनाओं पर काम करना है. जिनमें से बागडोगरा हवाई अड्डे को अपग्रेड कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थापना करना भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: वनाग्नि: मंत्री हरक सिंह की दो टूक- सिविल और रिजर्व वन क्षेत्र के फेर में न पड़ें, जिम्मेदारी समझें

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तरह ही बंगाल में भी बुद्धिस्ट सर्किट के साथ-साथ राजवंशी कल्चरल टूरिज्म सर्किट और स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए आईटी पार्क भी स्थापित किया जाएगा. उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने शक्ति, भगवती, शैव, वैष्णों, और नवग्रह सर्किट की स्थापना की है. इसी प्रकार उत्तर बंगाल में भी बुद्धिस्ट सर्किट की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

सतपाल महाराज ने कहा कि हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी का स्मार्ट भारत का कार्ड बने, किसान स्थापना निधि का लोगों को लाभ मिले, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड जैसी केंद्र की योजनाएं बंगाल में भी लागू हों, सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनें. जिसमें पांच लाख तक के इलाज की निःशुल्क सुविधा है. महाराज ने कहा कि ममता सरकार ने हमेशा बंगाल के निवासियों को केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से दूर रखा.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: सड़क सुविधा से महरूम ग्रामीण, आंदोलन की दी चेतावनी

महाराज ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने के अलावा हर घर जल के माध्यम से 2024 तक सभी घरों में शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य भी तय किया गया है. इसलिए यदि बंगाल में विकास की गंगा बहानी है तो भाजपा सरकार जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.