ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून हिंदी समाचार

ब्रिस्बेन टेस्ट : चायकाल तक भारत ने ओपनरों को गंवाया, स्कोर 62/2, कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां, रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए लाभार्थियों का चयन, एटीएम का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ. पढ़िए 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news dehradun
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:59 AM IST

1- मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों ने की संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक की हत्या

मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के ग्रिमारी के नजदीक हथियारबंद विद्रोहियों के दो हमलों में एक शांतिरक्षक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. देश के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इसकी जानकारी दी.

2- अमेरिका ने UAE और बहरीन को बताया प्रमुख रणनीतिक सहयोगी

अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है. ह्वाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है.

3- ब्रिस्बेन टेस्ट : चायकाल तक भारत ने ओपनरों को गंवाया, स्कोर 62/2

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी टाइम तक अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

4- सेंसेक्स 549 अंक टूटा, निफ्टी 14,450 अंक से नीचे आया

वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुझान और इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के दबावों के बीच से शुक्रवार को बीएसई30 सेंसेक्स 549 अंक टूट गया. कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.

5- कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां

भारत में पहले चरण का टीकाकरण अभियान आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. पहले चरण में खुराक प्राप्त करने के लिए लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली पंक्ति में हैं.

6- काशीपुर: AAP ने विकास कार्यों को लेकर कसी कमर, आगे आने की अपील

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने विकास कार्यों को लेकर लोगों और जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील की है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को साझा करने को कहा है, जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अनुरोध कर समय से पूरा किया जा सकें.

7- रुद्रपुर: रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए लाभार्थियों का चयन

रोजगारपरक योजनाओं में जनपद के 12 आवेदकों में से 8 लाभार्थियों का चयन किया गया. जिसमें होम स्टे योजना के तहत 1 जबकि 7 लाभार्थियों का चयन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया है.

8- रुद्रप्रयाग: एटीएम का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

एचडीएफसी शाखा द्वारा रुद्रप्रयाग में एटीएम मशीन लगा दी गयी है, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया.

9- खटीमा: भावना सामंत गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

26 जनवरी की परेड के लिए झनकट ग्राम निवासी भावना सामंत का चयन हुआ है. भावना सामंत वर्तमान में डीएसबी कैंपस नैनीताल में बीएससी में अध्ययनरत है . साथ ही नैनीताल डीएसबी परिसर की एनसीसी विंग का हिस्सा हैं.

10- ग्रामीणों ने सड़क पर कूड़े का अंबार लगाकर लगाया जाम, कूड़ा निस्तारण की मांग की

जिला मुख्यालय से सटे खाकर और नैनी-सैनी गांव के ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने कूड़े के ढेर को मुख्य सड़क पर डाल दिया, जिससे लगभग 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा.

1- मध्य अफ्रीकी गणराज्य में विद्रोहियों ने की संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक की हत्या

मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) के ग्रिमारी के नजदीक हथियारबंद विद्रोहियों के दो हमलों में एक शांतिरक्षक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. देश के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने इसकी जानकारी दी.

2- अमेरिका ने UAE और बहरीन को बताया प्रमुख रणनीतिक सहयोगी

अमेरिका ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है. ह्वाइट हाउस ने इसकी घोषणा की है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है.

3- ब्रिस्बेन टेस्ट : चायकाल तक भारत ने ओपनरों को गंवाया, स्कोर 62/2

भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टी टाइम तक अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

4- सेंसेक्स 549 अंक टूटा, निफ्टी 14,450 अंक से नीचे आया

वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुझान और इन्फोसिस, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के दबावों के बीच से शुक्रवार को बीएसई30 सेंसेक्स 549 अंक टूट गया. कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्चस्तर पर मुनाफावसूली से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.

5- कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां

भारत में पहले चरण का टीकाकरण अभियान आज शुरू होगा. टीकाकरण के लिए लगभग सभी राज्य को टीके मिल चुके हैं. पहले चरण में खुराक प्राप्त करने के लिए लगभग 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स पहली पंक्ति में हैं.

6- काशीपुर: AAP ने विकास कार्यों को लेकर कसी कमर, आगे आने की अपील

आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने विकास कार्यों को लेकर लोगों और जनप्रतिनिधियों को आगे आने की अपील की है. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को साझा करने को कहा है, जिससे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अनुरोध कर समय से पूरा किया जा सकें.

7- रुद्रपुर: रोजगारपरक योजनाओं से जोड़ने के लिए लाभार्थियों का चयन

रोजगारपरक योजनाओं में जनपद के 12 आवेदकों में से 8 लाभार्थियों का चयन किया गया. जिसमें होम स्टे योजना के तहत 1 जबकि 7 लाभार्थियों का चयन वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया है.

8- रुद्रप्रयाग: एटीएम का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

एचडीएफसी शाखा द्वारा रुद्रप्रयाग में एटीएम मशीन लगा दी गयी है, जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने किया.

9- खटीमा: भावना सामंत गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयनित

26 जनवरी की परेड के लिए झनकट ग्राम निवासी भावना सामंत का चयन हुआ है. भावना सामंत वर्तमान में डीएसबी कैंपस नैनीताल में बीएससी में अध्ययनरत है . साथ ही नैनीताल डीएसबी परिसर की एनसीसी विंग का हिस्सा हैं.

10- ग्रामीणों ने सड़क पर कूड़े का अंबार लगाकर लगाया जाम, कूड़ा निस्तारण की मांग की

जिला मुख्यालय से सटे खाकर और नैनी-सैनी गांव के ग्रामीणों ने कूड़े के ढेर को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने कूड़े के ढेर को मुख्य सड़क पर डाल दिया, जिससे लगभग 2 घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.