ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड में कोविड को लेकर जल्द जारी होगी एसओपी, केंद्र के निर्देश का इंतजार. नेपालियों को भड़का रही माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी? भारत के खिलाफ उगला जहर. खतरे की जद में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रोपवे, मंडरा रहा लैंडस्लाइड का खतरा. CM धामी नई शिक्षा नीति पर दिया व्याख्यान. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड में कोविड को लेकर जल्द जारी होगी एसओपी, केंद्र के निर्देश का इंतजार

कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया को डराना शुरू कर दिया है. चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके बाद से ही लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी भारत में कोरोना को लेकर कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है. लेकिन एहतियातन भारत सरकार स्थिति पर नजर बने हुए है. वहीं उत्तराखंड सरकार भी भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही है.

2- नेपालियों को भड़का रही माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी? भारत के खिलाफ उगला जहर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पिछले कई दिनों से भारतीय मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की जा रही है. वहीं, दार्चुला नेपाल में माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी (विप्लव गुट) के कार्यकर्ताओं ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया और भारत विरोधी नारे भी लगाए. साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नेपाली नागरिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.

3- खतरे की जद में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रोपवे, मंडरा रहा लैंडस्लाइड का खतरा

जोशीमठ में एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे (Asia second longest ropeway in Joshimath) है. अब भूस्खलन के कारण इस रोपवे पर खतरा (danger on joshimath ropeway) मंडराने लगा है. रोपवे के टावरों के पास भूस्खलन (Landslide near ropeway towers) की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण भविष्य में इस रोपवे के खतरे की जद में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

4- CM धामी नई शिक्षा नीति पर दिया व्याख्यान, बोले- इसमें मातृ और क्षेत्रीय भाषा पर जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय (CM Dhami reached SGT University) पहुंचे. जहां उन्होंने बुधेरा में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति (CM Dhami on new education policy) को लेकर विस्तार से अपने विचार रखे.

5- प्रणव चैंपियन ने दून पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 2024 का चुनाव सहारनपुर से लड़ने की बात कही

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर नशे में धुत होकर उनके बेटे के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में उन्होंने एसएसपी से उसकी शिकायत भी की है. वहीं, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव यूपी के सहारनपुर से लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही बीजेपी से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग की है.

6- विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प, जारी रखेंगे आंदोलन

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय अवैध नियुक्ति मामले (uttarakhand assembly backdoor recruitment) में बर्खास्त किए गये 228 कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन (228 dismissed employees protest in dehradun) तीसरे दिन भी जारी रहा. इसी कड़ी में प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से उठाने पहुंची पुलिस से कर्मचारियों की झड़प हो गई. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के बाहर धरना स्थल से उठाकर एकता विहार स्थित धरना स्थल भेज दिया. इस दौरान बेहोश हुईं दोनों महिलाओं को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

7- उत्तराखंड में 'हिमयुग'! जम गए नदी-नाले और झरने, जारी है सर्दी का सितम

उत्तराखण्ड में ठंड(Uttarakhand started getting cold) बढ़ने लगी है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा(Dense fog in plains of Uttarakhand) दुश्वारियां बढ़ा रहा है. पहाड़ों के कुछ एक इलाकों में बर्फ (Snowfall in hilly areas of Uttarakhand) भी पड़ने लगी हैं. ऊंची-ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है. जिससे निचने इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है.

8- अंकिता भंडारी हत्याकांड की नहीं होगी CBI जांच, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने सीबीआई जांच की मांग (CBI probe in Ankita murder case) करने वाली याचिका को निरस्त कर दिया (High Court dismisses petition). साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कहा कि एसआईटी सही जांच कर रही है. एसआईटी किसी भी वीआईपी को नहीं बचा रही है. इसीलिए याचिका निरस्त की जाती है.

9- गढ़वाल विवि में हुई एचएनबीजीयू फ्रेश की लॉन्चिंग, जानिए क्या है खासियत

गढ़वाल विवि में एचएनबीजीयू फ्रेश की लॉन्चिंग की गई. गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नापूर्णा नौटियाल ने इसकी शुरुआत की. एचएनबीजीयू फ्रेश के जरिए स्थानीय ऑर्गेनिक उत्पादों को पहचान दिलाई जाएगी.

10- ब्लैक लिस्टेड दवा कंपनी टेंडर में शामिल, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा नोटिस

उत्तराखंड में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से सामान खरीदने को लेकर अक्सर पूर्व में कई तरह की चर्चाएं होती रही है. ऐसा ही एक मामला इस बार भी स्वास्थ्य विभाग से सामने आया है. जहां टेंडर के दौरान ऐसी दवा भी सप्लाई के लिए शामिल कर दी गई, जिसे दूसरे राज्य में ब्लैक लिस्ट किया गया था.

1- उत्तराखंड में कोविड को लेकर जल्द जारी होगी एसओपी, केंद्र के निर्देश का इंतजार

कोरोना ने एक बार फिर से दुनिया को डराना शुरू कर दिया है. चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके बाद से ही लोग डरे हुए हैं. हालांकि अभी भारत में कोरोना को लेकर कोई बड़ा खतरा नहीं दिख रहा है. लेकिन एहतियातन भारत सरकार स्थिति पर नजर बने हुए है. वहीं उत्तराखंड सरकार भी भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रही है.

2- नेपालियों को भड़का रही माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी? भारत के खिलाफ उगला जहर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पिछले कई दिनों से भारतीय मजदूरों पर नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की जा रही है. वहीं, दार्चुला नेपाल में माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी (विप्लव गुट) के कार्यकर्ताओं ने भारत के खिलाफ प्रदर्शन किया और भारत विरोधी नारे भी लगाए. साथ ही आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नेपाली नागरिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.

3- खतरे की जद में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रोपवे, मंडरा रहा लैंडस्लाइड का खतरा

जोशीमठ में एशिया का दूसरा सबसे लंबा रोपवे (Asia second longest ropeway in Joshimath) है. अब भूस्खलन के कारण इस रोपवे पर खतरा (danger on joshimath ropeway) मंडराने लगा है. रोपवे के टावरों के पास भूस्खलन (Landslide near ropeway towers) की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण भविष्य में इस रोपवे के खतरे की जद में आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

4- CM धामी नई शिक्षा नीति पर दिया व्याख्यान, बोले- इसमें मातृ और क्षेत्रीय भाषा पर जोर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) गुरुग्राम के एसजीटी विश्वविद्यालय (CM Dhami reached SGT University) पहुंचे. जहां उन्होंने बुधेरा में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से राष्ट्र निर्माण' विषय पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति (CM Dhami on new education policy) को लेकर विस्तार से अपने विचार रखे.

5- प्रणव चैंपियन ने दून पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, 2024 का चुनाव सहारनपुर से लड़ने की बात कही

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने डालनवाला प्रभारी निरीक्षक पर नशे में धुत होकर उनके बेटे के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले में उन्होंने एसएसपी से उसकी शिकायत भी की है. वहीं, उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव यूपी के सहारनपुर से लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही बीजेपी से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग की है.

6- विधानसभा से बर्खास्त 228 कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से तीखी झड़प, जारी रखेंगे आंदोलन

उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय अवैध नियुक्ति मामले (uttarakhand assembly backdoor recruitment) में बर्खास्त किए गये 228 कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन (228 dismissed employees protest in dehradun) तीसरे दिन भी जारी रहा. इसी कड़ी में प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल से उठाने पहुंची पुलिस से कर्मचारियों की झड़प हो गई. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को विधानसभा के बाहर धरना स्थल से उठाकर एकता विहार स्थित धरना स्थल भेज दिया. इस दौरान बेहोश हुईं दोनों महिलाओं को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

7- उत्तराखंड में 'हिमयुग'! जम गए नदी-नाले और झरने, जारी है सर्दी का सितम

उत्तराखण्ड में ठंड(Uttarakhand started getting cold) बढ़ने लगी है. मैदानी इलाकों में घना कोहरा(Dense fog in plains of Uttarakhand) दुश्वारियां बढ़ा रहा है. पहाड़ों के कुछ एक इलाकों में बर्फ (Snowfall in hilly areas of Uttarakhand) भी पड़ने लगी हैं. ऊंची-ऊंची चोटियों पर हिमपात हो रहा है. जिससे निचने इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है.

8- अंकिता भंडारी हत्याकांड की नहीं होगी CBI जांच, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

अंकिता भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने सीबीआई जांच की मांग (CBI probe in Ankita murder case) करने वाली याचिका को निरस्त कर दिया (High Court dismisses petition). साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कहा कि एसआईटी सही जांच कर रही है. एसआईटी किसी भी वीआईपी को नहीं बचा रही है. इसीलिए याचिका निरस्त की जाती है.

9- गढ़वाल विवि में हुई एचएनबीजीयू फ्रेश की लॉन्चिंग, जानिए क्या है खासियत

गढ़वाल विवि में एचएनबीजीयू फ्रेश की लॉन्चिंग की गई. गढ़वाल विवि की कुलपति अन्नापूर्णा नौटियाल ने इसकी शुरुआत की. एचएनबीजीयू फ्रेश के जरिए स्थानीय ऑर्गेनिक उत्पादों को पहचान दिलाई जाएगी.

10- ब्लैक लिस्टेड दवा कंपनी टेंडर में शामिल, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा नोटिस

उत्तराखंड में ब्लैक लिस्टेड कंपनी से सामान खरीदने को लेकर अक्सर पूर्व में कई तरह की चर्चाएं होती रही है. ऐसा ही एक मामला इस बार भी स्वास्थ्य विभाग से सामने आया है. जहां टेंडर के दौरान ऐसी दवा भी सप्लाई के लिए शामिल कर दी गई, जिसे दूसरे राज्य में ब्लैक लिस्ट किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.