1- उत्तरकाशी एवलॉन्च: CM धामी ने हवाई सर्वेक्षण कर लिया जायजा, दिए ये निर्देश
उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा 2 में एवलॉन्च की घटना के बाद रेस्क्यू अभियान जारी है. अभी तक 10 शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि, 14 लोगों को बचाया जा चुका है. इसी कड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बचाव एवं राहत कार्यों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया.
2- Pauri Bus Accident: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने घायलों का जाना हाल
पौड़ी बस हादसे में घायल हुए 20 लोगों ने से तीन ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. इसी के साथ पौड़ी बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है . वहीं, गंभीर से घायल 17 लोगों का अभी भी उपचार चल रहा है.
3- देहरादून में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, रावण दहन देखने परेड ग्राउंड में उमड़े लोग
देहरादून परेड मैदान में मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में लंका और रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर ग्रीन पटाखे और आतिशबाजी का विशेष कार्यक्रम को दर्शकों के लिए रखा गया था. बिन्नू बिरदारी पिछले 75 सालों से देहरादून में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है.
4- राजनाथ सिंह ने औली में जवानों के साथ मनाया दशहरा, बदरी विशाल के भी किये दर्शन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा की. साथ ही जवानों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी. जिसके बाद राजनाथ सिंह ने बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इस दौरान केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बदरीनाथ में स्वागत किया.
5- हरिद्वार पंचायत चुनाव: चंद्रशेखर ने बीजेपी पर लगाया धांधली का आरोप, 21 को करेंगे घेराव
हरिद्वार पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है. आरोप है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव में धांधली की है और जब इस धांधली का उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने विरोध किया तो पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही हैं.
6- कुनाऊं गांव में चल रहा था फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर, पुलिस और एलआईयू को नहीं लगी भनक
पौड़ी जिले में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के अंदर कुनाऊं गांव में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर चल रहा था, लेकिन पुलिस प्रशासन को इनकी भनक तक नहीं थी. इतना ही नहीं संचालकों ने असम के तीन लोगों को बंधक बनाकर जबरन धोखाधड़ी का काम करवा रहे थे. इस कॉल सेंटर के जरिए विदेशी नागरिकों को ठगने के लिए निशाना बनाया जाता था.
7- प्रदेश में 6 और 7 अक्टूबर को Red Alert, मौसम विभाग ने भारी बारिश की जताई आशंका
उत्तराखंड मौसम विभाग ने 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कल और परसो उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं, कुमाऊं में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
8- ऋषिकेश में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
आईडीपीएल क्षेत्र में लवली स्टोर के पास आधी रात को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कपड़े की दुकान में आग लग गई. घटना में करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर सबसे पहले आईडीपीएल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची.
9- देहरादून में सरस मेले का आयोजन, उत्तराखंड सहित देशभर से जुटेंगे स्वंय सहायता समूह
देहरादून में 6 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में उत्तराखंड सहित देशभर से आए स्वंय सहायता समूह प्रतिभाग करेंगे. जहां यह समूह अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.
10- Ankita murder case: डोभ श्रीकोट पहुंचीं विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, दोषियों को सख्त सजा देने की कही बात
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी आज अंकिता भंडारी के गांव डोभ श्रीकोट पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकातकी. ऋतु खंडूड़ी ने अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की बात कही.