ETV Bharat / state

रात 9 बजे की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे. ठेकेदार ने फारियादियों से की हाथापाई. हरिद्वार जहरीली शराब कांड में एक और मौत. गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में चलेगा संयुक्त अभियान. उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे, पिरान कलियर के आसपास लगेंगे CCTV
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स का बयान चर्चाओं में है. शादाब शम्स ने पिरान कलियर में वेश्यावृत्ति (Prostitution in Piran Kaliyar) के साथ ही नशे का कारोबार चलने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में मदरसे (Madrasa in Uttarakhand) को लेकर भी बयान दिया है. जिसमें उन्होंने सूबे के 103 मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है.

2- ठेकेदार ने फारियादियों से की हाथापाई, बुत बने रहे काशीपुर मेयर और नगर आयुक्त
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत लेकर काशीपुर नगर निगम (Kashipur Municipal Corporation) के कार्यालय में पहुंचे फरियादियों से ठेकेदार ने अभद्रता की. इस दौरान ठेकेदार ने फरीयादी के साथ खींचतान भी की (contractor committed indecency with complainants). ठेकेदार ने ये गुंडागर्दी काशीपुर मेयर उषा चौधरी (Kashipur Mayor Usha Chaudhary) और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय सामने की है, लेकिन उन्होंने ठेकेदार को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई.

3- हरिद्वार जहरीली शराब कांड में एक और मौत, सरकारी आंकड़ों में 9 लोगों की गई जान
पथरी जहरीली शराब कांड में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को हरिद्वार जहरीली शराब कांड में 9वीं मौत हुई (one more death in Toxic alcohol) है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका एम्स में इलाज चल रहा था, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया. जिस व्यक्ति ने सोमवार को एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा है, उसका नाम देवेंद्र पुत्र बीरबल निवासी दुर्गागढ़ था. सुखराम (40) निवासी शिवगढ़ था.

4- गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में चलेगा संयुक्त अभियान, दुर्लभ औषधियों को खोजेगी टीम
देश में पहली बार गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि योगपीठ एक संयुक्त अभियान चलाएगा. 14 सितंबर से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय अभियान में 14 सदस्यीय टीम रक्तवन ग्लेशियर में दुर्लभ प्रजाति की औषधि की खोज करेंगे. इसके साथ ही इस ग्लेशियर की अनाम चोटियों का आरोहण किया जाएगा.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, 38 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 20 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि 38 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 258 हो गई है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.55% है.

6- मदमहेश्वर घाटी में मिला दिल के आकार वाला ताल, आप देखेंगे तो कहेंगे...अरे वाह !
मदमहेश्वर से लगभग 60 किमी दूर पनपतिया ग्लेशियर के निकट 16,500 फीट की ऊंचाई पर प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज (Discovery of new lake in Rudraprayag district ) की है. इस बार विभिन्न क्षेत्रों के 6 सदस्यीय दल डिजिटल रूट बनाकर अज्ञात ताल के निकट पहुंचा. ये दल अज्ञात ताल सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद सकुशल वापस पहुंच गया है. 60 किमी की दूरी तय करने के लिए दल को को 6 दिन का समय लगा. दो दिन का समय दल को ग्लेशियरों में व्यतीत करना पड़ा.

7- ऋषिकेश में महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़, देखें वीडियो
ऋषिकेश में रविवार को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चला रहे हरियाणा के पर्यटक की किसी बात को लेकर बाइक सवार से बहस हो गई. इस दौरान कार सवार महिला ने बाइक सवार युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मामले में कार को पुलिस ने सीज कर दिया है, जबकि थप्पड़ बरसाने वाली महिला के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

8- एडिशनल एसआई पद को लेकर DGP का बयान, 'दो स्टार के साथ मिलेगी चौकी की जिम्मेदारी'
उत्तराखंड के चर्चित ग्रेड-पे मामले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल दिया है. सीएम ने राज्य में 4200 ग्रेड-पे के साथ ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) का नया पद सृजित किया गया है. ऐसे में इस शासनादेश के मुताबिक अब 1750 हेड कॉन्स्टेबल से ASI के नए पद सहित कुल 5200 प्रमोशन होंगे. यह कदम लंबे समय से आंदोलित पुलिसकर्मियों के लिए त्योहारी सीजन में बोनस जैसा है.

9- पौड़ी: नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की से रेप के मामले (minor rape case) में फरार युवक को पौड़ी पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया (Pauri police arrested accused) है. मामला पौड़ी तहसील के अंतर्गत बीते अगस्त माह का है. युवक पर पॉक्सो एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था.

10- चंपावत SDM सदर हुए लापता! मोबाइल ऑफ, तलाश में जुटी पुलिस
एसडीएम सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता हो गए हैं. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं. जबकि, उनका निजी नंबर बंद आ रहा है. सूचना पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की है. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

1- उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे, पिरान कलियर के आसपास लगेंगे CCTV
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स का बयान चर्चाओं में है. शादाब शम्स ने पिरान कलियर में वेश्यावृत्ति (Prostitution in Piran Kaliyar) के साथ ही नशे का कारोबार चलने की बात कही है. इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में मदरसे (Madrasa in Uttarakhand) को लेकर भी बयान दिया है. जिसमें उन्होंने सूबे के 103 मदरसों का सर्वे कराने की बात कही है.

2- ठेकेदार ने फारियादियों से की हाथापाई, बुत बने रहे काशीपुर मेयर और नगर आयुक्त
सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत लेकर काशीपुर नगर निगम (Kashipur Municipal Corporation) के कार्यालय में पहुंचे फरियादियों से ठेकेदार ने अभद्रता की. इस दौरान ठेकेदार ने फरीयादी के साथ खींचतान भी की (contractor committed indecency with complainants). ठेकेदार ने ये गुंडागर्दी काशीपुर मेयर उषा चौधरी (Kashipur Mayor Usha Chaudhary) और मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय सामने की है, लेकिन उन्होंने ठेकेदार को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई.

3- हरिद्वार जहरीली शराब कांड में एक और मौत, सरकारी आंकड़ों में 9 लोगों की गई जान
पथरी जहरीली शराब कांड में मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को हरिद्वार जहरीली शराब कांड में 9वीं मौत हुई (one more death in Toxic alcohol) है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसका एम्स में इलाज चल रहा था, जिसने सोमवार को दम तोड़ दिया. जिस व्यक्ति ने सोमवार को एम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ा है, उसका नाम देवेंद्र पुत्र बीरबल निवासी दुर्गागढ़ था. सुखराम (40) निवासी शिवगढ़ था.

4- गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में चलेगा संयुक्त अभियान, दुर्लभ औषधियों को खोजेगी टीम
देश में पहली बार गंगोत्री घाटी के रक्तवन ग्लेशियर में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान और पतंजलि योगपीठ एक संयुक्त अभियान चलाएगा. 14 सितंबर से शुरू होने वाले इस दस दिवसीय अभियान में 14 सदस्यीय टीम रक्तवन ग्लेशियर में दुर्लभ प्रजाति की औषधि की खोज करेंगे. इसके साथ ही इस ग्लेशियर की अनाम चोटियों का आरोहण किया जाएगा.

5- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 20 नए संक्रमित, 38 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 20 नए मरीज (Uttarakhand corona cases) मिले हैं. जबकि 38 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 258 हो गई है. पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.55% है.

6- मदमहेश्वर घाटी में मिला दिल के आकार वाला ताल, आप देखेंगे तो कहेंगे...अरे वाह !
मदमहेश्वर से लगभग 60 किमी दूर पनपतिया ग्लेशियर के निकट 16,500 फीट की ऊंचाई पर प्रकृति प्रेमियों ने एक नये ताल की खोज (Discovery of new lake in Rudraprayag district ) की है. इस बार विभिन्न क्षेत्रों के 6 सदस्यीय दल डिजिटल रूट बनाकर अज्ञात ताल के निकट पहुंचा. ये दल अज्ञात ताल सहित विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद सकुशल वापस पहुंच गया है. 60 किमी की दूरी तय करने के लिए दल को को 6 दिन का समय लगा. दो दिन का समय दल को ग्लेशियरों में व्यतीत करना पड़ा.

7- ऋषिकेश में महिला ने बाइक सवार युवक को सरेआम जड़े थप्पड़, देखें वीडियो
ऋषिकेश में रविवार को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नशे में धुत कार चला रहे हरियाणा के पर्यटक की किसी बात को लेकर बाइक सवार से बहस हो गई. इस दौरान कार सवार महिला ने बाइक सवार युवक पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. मामले में कार को पुलिस ने सीज कर दिया है, जबकि थप्पड़ बरसाने वाली महिला के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की है.

8- एडिशनल एसआई पद को लेकर DGP का बयान, 'दो स्टार के साथ मिलेगी चौकी की जिम्मेदारी'
उत्तराखंड के चर्चित ग्रेड-पे मामले का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल दिया है. सीएम ने राज्य में 4200 ग्रेड-पे के साथ ASI (एडिशनल सब इंस्पेक्टर) का नया पद सृजित किया गया है. ऐसे में इस शासनादेश के मुताबिक अब 1750 हेड कॉन्स्टेबल से ASI के नए पद सहित कुल 5200 प्रमोशन होंगे. यह कदम लंबे समय से आंदोलित पुलिसकर्मियों के लिए त्योहारी सीजन में बोनस जैसा है.

9- पौड़ी: नाबालिग से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नाबालिग लड़की से रेप के मामले (minor rape case) में फरार युवक को पौड़ी पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया (Pauri police arrested accused) है. मामला पौड़ी तहसील के अंतर्गत बीते अगस्त माह का है. युवक पर पॉक्सो एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था.

10- चंपावत SDM सदर हुए लापता! मोबाइल ऑफ, तलाश में जुटी पुलिस
एसडीएम सदर अनिल चन्याल सरकारी आवास से लापता हो गए हैं. वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए हैं. जबकि, उनका निजी नंबर बंद आ रहा है. सूचना पर कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा से फोन पर भी बात की है. एसडीएम सदर अनिल चन्याल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.