1- उत्तराखंड में कल लॉन्च होगी अग्निपथ योजना, कोटद्वार में CM धामी करेंगे शुभारंभ, 19 को भर्ती रैली
सीएम धामी कल कोटद्वार में अग्निपथ योजना का शुभारंभ करेंगे. 19 अगस्त से कोटद्वार में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अग्निपथ योजना की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के 63,360 अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के लिए पंजीकरण कराया है.
2- धरने पर बैठने से पहले CM धामी से मिले पहुंचे हरीश रावत, पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. हरीश रावत ने इन दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे है. उन्होंने बीते दिनों हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सीएम आवास के बाहर एक दिन के उपवास करने का ऐलान भी किया था.
3- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 160 नए कोरोना संक्रमित, दो की मौत, 321 हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 160 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 321 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 978 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 संक्रमितों की मौत हुई है.
4- CM धामी ने किया हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ, 13 हजार प्राइमरी स्कूलों में चलाया जाएगा कैंपेन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डेटॉल स्कूल हाइजीन एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया. प्रोग्राम प्रदेश के सभी 13 जिलों के 13 हजार प्राइमरी स्कूलों में चलाया जाएगा.
5- NASA के आर्टेमिस प्रोग्राम में शामिल हुए हल्द्वानी के अमित पांडे, चांद पर आउटपोस्ट स्थापित करना लक्ष्य
उत्तराखंड के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. उत्तराखंड के रहने वाले अमित पांडे का अंतरराष्ट्रीय पटल पर मुकाम हासिल किया. उनका चयन वरिष्ठ विज्ञानी के पद पर दुनिया की सबसे बड़े स्पेस एजेंसी नासा में हुआ है.
6- मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बचाई दो घायलों की जान, अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल, प्राइवेट बस से हुई थी टक्कर
टिहरी जिले में ऋषिकेश श्रीनगर नेशनल हाईवे पर कीर्तिनगर थानाक्षेत्र में एक बस और बाइक के बीच टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपनी गाड़ी में बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया.
7- UKSSSC के अभ्यर्थियों को सता रहा परीक्षा रद्द होने का डर, सरकार से लगाई न्याय की गुहार
अब तक यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ऐसे में अपनी मेरिट से यूकेएसएसएससी स्नातक परीक्षा पास अभ्यर्थियों को एग्जाम निरस्त होने का डर सता रहा है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है. ताकि मेरिट से पास परीक्षार्थियों के साथ अन्याय ना हो.
8- UKSSSC पेपर लीक मामले में शिकायतकर्ता को मिल रही जान से मारने की धमकी, SSP से मांगी सुरक्षा
UKSSSC पेपर लीक के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिल रही है. शिकायतकर्ता ने देहरादून एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है. हालांकि देहरादून एसएसपी ने अधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
9- ऑपरेशन मेघदूत में लापता शहीदों के परिवारों की जगी उम्मीद, सरकार से शव ढूंढने की लगाई गुहार
सियाचिन में ऑपरेशन मेघदूत के दौरान बर्फीले तूफान में लापता शहीद चंद्रशेखर हरबोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद मिला है. जिसके बाद ऑपरेशन मेघदूत में लापता हुए लांस नायक दया किशन जोशी और सिपाही हयात सिंह के परिजनों को भी उम्मीद जगी है. उन्होंने सरकार और शहीदों के पार्थिव शरीर तलाश कर परिवार को सौंपने की गुहार लगाई है.
10- हरिद्वार में शख्स ने डॉगी को करवाया गंगा स्नान, नाराज पुरोहितों ने दी चेतावनी
हरिद्वार में गंगा नदी में कुत्ते को स्नान कराने के मामले पर तीर्थयात्री पुरोहित नाराज हो गए हैं. तीर्थ पुरोहितों ने ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. मामले के तहत एक शख्स ने पालतू कुत्ते को गंगा नदी में स्नान करा रहा है. कुत्ते के स्नान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.