1- उत्तराखंड में बरसात से बिगड़े हालात, 3 दिन में डूबे 12 लोग, कहीं बही गाड़ियां तो कहीं टूटे पुल
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. इस बार मौसम विभाग की मानें तो 19 जुलाई की रात से 21 जुलाई तक उत्तराखंड के तमाम जिलों में भयंकर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर बरसात देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और चंपावत में देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने भी अधिकारियों को एक्टिव रहने के लिए कहा है.
2- बाढ़ की तबाही झेल रहे उत्तराखंड को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, बोट पर 'मौज' काटते BJP नेता का वीडियो वायरल
धर्मनगरी में इस वक्त लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था करके यात्रा को सफल बनाने का पूरा प्लान बनाया है, लेकिन हरिद्वार के ही कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ नेताओं की आवभगत में लगे हुए हैं. हरिद्वार से बीजेपी नेता की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी नेताजी को वोटिंग और सैर सपाटा करते दिखाई दे रहे हैं.
3- ...अब बदरीनाथ हाईवे पर 'लामबगड़-टू' बना नया लैंडस्लाइड जोन, खतरे से खाली नहीं यात्रा!
बदरीनाथ हाईवे पर 40 साल से अधिक समय से भूस्खलन के चलते नासूर बना लामबगड़ भूस्खलन जोन भले ही इस बार शांत हो, लेकिन इससे सटे क्षेत्र में नया भूस्खलन जोन बन गया है. हल्की बारिश में यह भूस्खलन जोन कहर बरपा रहा है. इससे यात्रियों सहित आम नागरिकों को खासी परेशानी हो रही है.
4- उत्तराखंड में मिले 189 नए संक्रमित, देहरादून में सबसे ज्यादा मिले 113 नए मरीज
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस मिले हैं. हालांकि 100 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है, लेकिन जिस रफ्तार से कोरोना उत्तराखंड में दोबार से पैर पसार रहा है, वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.
5- विधानसभा में नहीं चलेगा अटैचमेंट का 'खेल', स्पीकर ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम
उत्तराखंड सरकार अपने मूल विभाग से अन्य विभाग में अटैचमेंट पर गए कर्मचारियों पर नकेल कसने जा रही है. इसी क्रम में विधानसभा से अन्य विभागों में अटैच 32 कर्मचारियों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही इन कर्मचारियों को 3 तीनों के भीतर अपने मूल विभाग में ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, आदेश की नाफरमानी पर इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.
6- हरिद्वार में पंचक खत्म होने के बाद डाक कांवड़ ने पकड़ा जोर, आधा हाईवे कांवड़ियों के हवाले
कांवड़ मेले के छठे दिन हरिद्वार में डाक कांवड़ के जोर पकड़ने के साथ ही डायवर्जन का दूसरा चरण लागू कर दिया गया. वहीं, श्रावण मास कांवड़ यात्रा के छठे दिन मंगलवार को रिकार्ड 18 लाख कांवड़ यात्रियों ने गंगा जल लेकर गंतव्य को प्रस्थान किया. चहुंओर बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे. हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों से लेकर मंदिर, बाजारों और पैदल मार्ग के अलावा हाईवे पर सिर्फ कांवड़ यात्री ही नजर आ रहे हैं. बुधवार दोपहर 12.50 पर पंचक खत्म होते ही धर्मनगरी में दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों से शिवभक्तों का रेला उमड़ने की संभावना है. भीड़ के चलते प्रशासन ने हरिद्वार जिले में 20 जुलाई से बंद होने वाले तमाम स्कूल 19 जुलाई से ही बंद करवा दिए.
7- देहरादून में एक कंपनी से जुड़ी अन्य फर्मों के फर्जीवाड़े का पर्दाफाश, GST रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी
राजधानी देहरादून में कुछ समय पहले रजिस्टर्ड हुई नई कंपनी मेंबर्स टेक ग्रोथ इंटरप्राइजेज के खिलाफ GST अनियमितताओं के चलते चल रही जांच में एक और बड़े GST रिफंड फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. सीजीएसटी के मुताबिक, मेंबर्स ग्रोथ इंटरप्राइजेज की जांच के दौरान इस कंपनी से जुड़ी 3 फर्म और 7 अन्य कंपनियों के सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. ऐसे में सीजीएसटी देहरादून विंग द्वारा आरोपित कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ 20 लाख फर्जी रिफंड जीएसटी भुगतान को रोक दिया है. बताया जा रहा है कि रजिस्टर्ड कंपनी से जुड़ी तथाकथित 11 फर्म व कंपनियां सिर्फ कागजों पर ही कंपनी चलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी.
8- उत्तराखंड में लिंगानुपात को समान करने के लिए मंत्री रेखा आर्य करेंगी कांवड़ यात्रा
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य प्रदेश में लिंगानुपात को समान करने के लिए शिवरात्रि के शुभ अवसर से एक अभियान शुरू करने जा रही हैं. मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि 26 जुलाई को हरकी पैड़ी से मां गंगा के पूजन और साधु संतों के आशीर्वाद साथ यह अभियान शुरू किया जाएगा. 'देवियों की भूमि' स्लोगन के साथ अभियान का शुभारंभ किया जाएगा. उसके बाद वहां से जल भरकर मंत्री रेखा आर्य कांवड़ियों के साथ करीब 25 किमी पैदल यात्रा करेंगी. जिसके बाद करीब 1300 वर्ष पुराने अंतिम पड़ाव वीरभद्र मंदिर में मुख्यमंत्री के साथ भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ संकल्प लिया जाएगा. मंत्री रेखा आर्य को विश्वास है कि इससे प्रदेश की रजत जयंती पर उत्तराखंड में लिंगानुपात समान होगा और देवियों की भूमि से एक संकीर्ण मानसिकता का विनाश होगा.
9- घांघरिया में लैंडस्लाइड के बाद हेमकुंड साहिब यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं को रोका गया
फूलों की घाटी के मुख्य पड़ाव घांघरिया मुख्य बाजार के ठीक सामने पहाड़ी टूट कर नीचे लक्ष्मण गंगा में जा गिरा है. पहले तो धीरे-धीरे पहाड़ से पत्थर गिरने की आवाज सुनाई दी. उसके बाद अचानक ही पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आने लगा. घांघरिया में मौजूद लोगों ने पहाड़ टूटकर गिरने की तस्वीर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि पहाड़ टूटने से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं भारी बारिश को लेकर जारी रेड अलर्ट के बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा कल के लिए स्थगित कर दी गई है और श्रद्धालुओं को यथास्थिति में रोकने के निर्देश जारी किए हैं. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1400 यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है.
10- रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है. छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अभी 6 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम को शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.